राजस्थान में मंत्रिमंडल फेरबदल से पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंत्रिमंडल के सभी सदस्यों के कामकाज की परफॉर्मेंस रिपोर्ट तलब की है.
Trending Photos
Jaipur : राजस्थान में मंत्रिमंडल फेरबदल से पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंत्रिमंडल के सभी सदस्यों के कामकाज की परफॉर्मेंस रिपोर्ट तलब की है. मुख्यमंत्री गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने मंत्रिमंडल सचिवालय को इस संबंध में निर्देश दिए हैं. जिस पर मंत्रिमंडल सचिवालय मंत्रियों के कामकाज की परफॉर्मेंस रिपोर्ट तैयार करने में जुट गया है. कहा जा रहा है कि इसी सप्ताह मंत्रिमंडल सचिवालय मंत्रियों की परफॉर्मेंस रिपोर्ट तैयार करके मुख्यमंत्री को भेज देगा. जिसके बाद मुख्यमंत्री मंत्रियों के कामकाज का आंकलन करके तय करेंगे कि मंत्रिमंडल में कौन मंत्री बरकरार रहेगा और किसकी छुट्टी होगी.
यह भी पढ़ें : Rajasthan Congress के दो कैंपों में सियासी घमासान जारी, मंत्री और विधायक ने बीच छिड़ा Tweet War
सूत्रों की माने तो कमजोर परफॉर्मेंस (Performance) वाले मंत्रियों की मंत्रिमंडल से छुट्टी हो सकती है या विभाग बदले जा सकते हैं. मुख्यमंत्री की ओर से मंत्रियों के कामकाज की रिपोर्ट तैयार करने की खबरों से तमाम मंत्रियों में अंदरखाने बैचेनी बढ़ी हुई है.
गहलोत मंत्रिमंडसल में अधिकतम 30 मंत्री ही बनाए जा सकते हैं, फिलहाल गहलोत मंत्रिमंडल (Gehlot Cabinet) में 9 पद खाली है. इनमें सियासी संकट के दौरान मंत्रिमंडल से बर्खास्त किए गए सचिन पायलट, रमेश मीणा, विश्वेंद्र सिंह भी है. इसके साथ ही कैबिनेट के एक अन्य सदस्य मास्टर भंवर लाल मेघवाल का निधन होने के चलते उनका स्थान भी कैबिनेट में खाली है.
यह भी पढ़ें : Rajasthan में मानसून का दिखने लगा असर, इन जिलों में धूल भरी हवाओं के साथ बारिश शुरू