Bhilwara News: वंदे भारत ट्रेन फिर बनी असामाजिक तत्वों का निशाना! यात्रा के दौरान शीशा टूटने से घबराए यात्री
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1912008

Bhilwara News: वंदे भारत ट्रेन फिर बनी असामाजिक तत्वों का निशाना! यात्रा के दौरान शीशा टूटने से घबराए यात्री

Bhilwara News: उदयपुर-जयपुर वंदे भारत ट्रेन के शुरू होने के बाद से ही ट्रेन पर पत्थर फैंकने और शीशे टूटने की घटना जारी है. ताजा मामला बीती रात रायला रोड स्टेशन का है. जंहा वन्दे भारत ट्रेन के गुजरने के दौरान पत्थर से ट्रेन के कोच का शीशा टूटने की जानकारी मिली थी.

Vande bharat

Bhilwara News: उदयपुर-जयपुर वंदे भारत ट्रेन के शुरू होने के बाद से ही ट्रेन पर पत्थर फैंकने और शीशे टूटने की घटना जारी है। ट्रेन असामाजिक तत्वों का निशाना बन रही है या गिट्टी उछल के लगने से शीशा टूट रहा है.

फिलहाल इस विषय में जांच जारी है. ताजा मामला बीती रात रायला रोड स्टेशन का है. जंहा वन्दे भारत ट्रेन के गुजरने के दौरान पत्थर से ट्रेन के कोच का शीशा टूटने की जानकारी मिली थी, हालांकि अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि पत्थर उछल के लगने से शीशा टूटा है या किसी के  जरिए ट्रेन पर पत्थरबाजी की गई है. 

रेलवे पीआरओ अशोक चौहान  इस मामले को लेकर  जानकारी  दी है कि बुधवार रात जयपुर- उदयपुर वंदे भारत ट्रैन जयपुर से उदयपुर की ओर जा रही थी. इसी दौरान रायला रोड के निकट कोच नंबर सी 7 का शीशा पत्थर लगने से टूट गया. जिससे ट्रेन में बैठे यात्रा घबरा गए. 

ट्रेन का शीशा पत्थर उछल कर लगने से टूटा है या किसी के जरिए पत्थर फेंका गया है. फिलहाल इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है. आरपीएफ के महावीर प्रसाद के मुताबिक रायला स्टेशन पर पहुंचने से पहले ट्रेन के पेंट्री स्टाफ ने शीशा टूटा देखा. जिस पर गार्ड ने थाने पर सूचना दी. 

वहीं दूसरी ओर  रेलवे पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू की है. शीशा टूटने से किसी यात्री को कोई चोट नहीं आई है .विदित है कि इससे पूर्व वंदे भारत ट्रेन के शुरू होने के दूसरे ही दिन 26 सितंबर को चंदेरिया गंगरार के बीच ट्रेन के डिब्बे का शीशा टूटा था. तो इसी माह 2 अक्टूबर को ट्रैक पर पत्थर और लोहे की रॉड रखकर ट्रेन की राह में रोडा अटकाने के प्रयास किए थे, हालांकि बाद में आरपीएफ ने इस मामले में दो नाबालिग बच्चों द्वारा खेल-खेल में रेलवे ट्रैक पर पत्थर और लोहे की रॉड लगाना बताया था.अब एक बार फिर वन्दे भारत ट्रैन का शीशा टूटा है जो जाँच का विषय है.

यह भी पढ़ेंः 

राजस्थान में टिकट कटने के विरोध के पीछे क्या हो रहा कोई बड़ा 'खेला', जानें इस रिपोर्ट में

टिकट विवाद पर बोलीं दीया कुमारी, मैं कुछ भी नहीं बोलूंगी, भैरोंसिंह शेखावत मेरे पिता के समान

Trending news