सीजीएसटी का बड़ा एक्शन, मजदूरों के नाम फर्म बनाकर यूपी निवासी कर रहा था टैक्स चोरी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1126252

सीजीएसटी का बड़ा एक्शन, मजदूरों के नाम फर्म बनाकर यूपी निवासी कर रहा था टैक्स चोरी

टैक्स चोरों पर केंद्रीय एजेंसियों की धरपकड़ जारी है. सीजीएसटी विभाग, जयपुर की एंटी इवेजन शाखा द्वारा लगभग 6 करोड़ से ज्यादा की टैक्स चोरी की मामले मे आरोपी विकास पाठक को गिरफ्तार किया है.

सीजीएसटी का बड़ा एक्शन

Jaipur: टैक्स चोरों पर केंद्रीय एजेंसियों की धरपकड़ जारी है. सीजीएसटी विभाग, जयपुर की एंटी इवेजन शाखा द्वारा लगभग 6 करोड़ से ज्यादा की टैक्स चोरी की मामले मे आरोपी विकास पाठक को गिरफ्तार किया है.

यह भी पढ़ें-40 दिन से लापता जयपुर की 2 बच्चियां, लखनऊ से आया था आखिरी कॉल

CGST विभाग के कर अपवंचना शाखा के अधिकारियों ने जाली बिलों पर लगभग 6 करोड़ से अधिक के GST चोरी के केस में 30 से ज्यादा फर्जी फर्मों के द्वारा की गई टैक्स चोरी के आरोपी विकास पाठक निवासी आगरा यूपी को गिरफ्तार करके न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा. आरोपियों ने राजस्थान के बाहर अन्य राज्यों में भी जाली फर्मों के माध्यम से करोड़ों रुपये के टैक्स की चोरी की है.

यह भी पढ़ें-अलवर जिले के कई औद्योगिक क्षेत्रों में फायरब्रिगेड गाड़ियों का अभाव, हरियाणा से मंगवानी पड़ती है दमकल

आरोपी के द्वारा यूपी के बहुत से गरीब और मजदूर लोगों के नाम से किशनगढ़, अजमेर में मार्बल की जाली फ्रमें खोली गई. विभागीय जांच अभी जारी है, जिनमें और अधिक फर्जी फर्मों के सामने आने की संभावना है. यह कार्रवाई सी. पी. गोयल, प्रधान आयुक्त, मुकेश कटारिया, संयुक्त आयुक्त, निशांत तोमर, उपायुक्त के निर्देशन में कर अपवंचना शाखा, सीजीएसटी, जयपुर द्वारा की गई है.

Trending news