राजस्थान के कार्यवाहक मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट से बड़ा झटका लगा है, सेशन कोर्ट के स्पेशल जज एम के नागपाल की अदालत ने मानहानि केस में अशोक गहलोत की ओर से दायर निगरानी याचिका को खारिज कर दिया.
Trending Photos
Ashok Gehlot - Gajendra Singh Shekhawat: राजस्थान के कार्यवाहक मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट से बड़ा झटका लगा है, सेशन कोर्ट के स्पेशल जज एम के नागपाल की अदालत ने मानहानि केस में अशोक गहलोत की ओर से दायर निगरानी याचिका को खारिज कर दिया. केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने यह मामला दर्ज कराया था. संजीवनी घोटाले से नाम जोड़ने पर शेखावत ने अशोक गहलोत के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज किया था जिस पर सुनवाई करते हुए मजिस्ट्रेट कोर्ट ने समन जारी किया था.
गौरतलब है कि राजस्थान के कार्यवाहक सीएम अशोक गहलोत ने केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पर बार-बार संजीवनी घोटाले में शामिल होने का आरोप लगाया था. उनके मुताबिक संजीवनी घोटाले में लाखों निवेशकों से करोड़ों रुपये की ठगी हुई है. इसके बाद गजेंद्र सिंह शेखावत ने इसे सिरे से नकार दिया था और गहलोत के खिलाफ दिल्ली की अदालत में मानहानि का केस दर्ज कराया था. इस मामले को लेकर सीएम गहलोत का कहना है कि उन्होंने जो कुछ भी कहा वो कथित घोटाले पर राजस्थान पुलिस की एसओजी की रिपोर्ट पर आधारित है.
यह भी पढ़ेंः
Bhajanlal sharma : राजस्थान का CM चुने जाने के बाद भजन लाल शर्मा ने किए आराध्य गोविंद देवजी के दर्शन