बीजेपी में समिति गठन पर बड़ा फैसला, सह संयोजक अलका गुर्जर और अरुण चतुर्वेदी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1336031

बीजेपी में समिति गठन पर बड़ा फैसला, सह संयोजक अलका गुर्जर और अरुण चतुर्वेदी

भाजपा प्रदेश कोर कमेटी की रविवार को प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया की अध्यक्षता में बैठक हुई. इस बैठक में कई अहम फैसले लिए गए. जिनमें बीजेपी में समिति गठन पर भी एक बड़ा फैसला लिया गया . ये समिति  तात्कालिक और राजनीतिक मुद्दों पर घटनाओं की जानकारी का संकलन करेगी .

बीजेपी में समिति गठन पर बड़ा फैसला, सह संयोजक अलका गुर्जर और अरुण चतुर्वेदी

Jaipur: भाजपा प्रदेश कोर कमेटी की रविवार को प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया की अध्यक्षता में बैठक हुई. इस बैठक में कई अहम फैसले लिए गए. जिनमें बीजेपी में समिति गठन पर भी एक बड़ा फैसला लिया गया . ये समिति  तात्कालिक और राजनीतिक मुद्दों पर घटनाओं की जानकारी का संकलन करेगी .

यह भी पढ़ें- तैराकी संघ ने PM मोदी के जन्मदिन को जन्मोत्सव के रूप में मनाने के लिए शुरू की तैयारी

साथ ही पार्टी के कार्यक्रमों पर चर्चा और समन्वय भी करेगी . इस समिति का सह संयोजक अलका गुर्जर और अरुण चतुर्वेदी  को बनाया गया है. इसमें  लक्ष्मीकांत भारद्वाज, जितेंद्र गोठवाल, रामलाल शर्मा और धर्मेंद्र भील  सहित कई सदस्य को शामिल किया गया. 

बता दें कि भाजपा प्रदेश कोर कमेटी की रविवार को प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया की अध्यक्षता में बैठक हुई.  बैठक में जनहित के मुद्दों को उठाने, कार्यक्रमों को लेकर संगठनात्मक मजबूती और सरकार के खिलाफ आंदोलनों को लेकर चर्चा हुई.

भाजपा प्रदेश कार्यालय में हुई कोर कमेटी बैठक में भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री एवं प्रदेश प्रभारी अरूण सिंह, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां, प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़, केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, अर्जुनराम मेघवाल, कैलाश चौधरी, राष्ट्रीय मंत्री अलका गुर्जर, सांसद कनकमल कटारा, राजेन्द्र गहलोत, सीपी जोशी के साथ अन्य नेता कोर कमेटी सदस्य उपस्थित रहे. हालांकि बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और ओमप्रकाश माथुर शामिल नहीं हुए, इसे लेकर कार्यकर्ताओं में चर्चा भी हुई.

चित्तौड़गढ़ जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news