17 नवंबर को भारत और न्यूजीलैंड (IND Vs NZ) के बीच टी-20 (T-20) मुकाबला जयपुर के एसएमएस स्टेडियम (Sms Stadium) में खेला जाएगा.
Trending Photos
Jaipur: 17 नवंबर को भारत और न्यूजीलैंड (IND Vs NZ) के बीच टी-20 (T-20) मुकाबला जयपुर के एसएमएस स्टेडियम (Sms Stadium) में खेला जाएगा और मुकाबले को लेकर अब भारतीय टीम के खिलाड़ियों के जयपुर पहुंचने का सिलसिला शुरू हो चुका है. न्यूजीलैंड टेस्ट टीम के खिलाड़ियों सहित स्टाफ जहां पहले ही जयपुर पहुंच चुका है तो वहीं कल भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) जयपुर पहुंचे थे, तो वहीं आज टीम के 8 खिलाड़ी और जयपुर पहुंच चुके हैं.
17 नवंबर को भारत और न्यूजीलैंड के बीच एसएमएस स्टेडियम पर टी-20 का मैच खेला जाएगा. राजस्थान जहां 8 सालों के बाद किसी इंटरनेशन मैच की मेजबानी करेगा तो वहीं पहली बार राजस्थान में टी-20 इंटरनेशनल मुकाबला खेला जाएगा. मैच को लेकर भारतीय खिलाड़ियों का अब जयपुर पहुंचना शुरू हो गया है. आज सुबह भारटीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid), खिलाड़ी हर्षल पटेल, अक्षर पटेल, आवेश खान, वेंटश्वर अय्यर, मोहम्मद सिराज जयपुर पहुंचे तो वहीं श्रेयस अय्यर,आर अश्विन और इशान किशन भी 1.50 बजे की फ्लाइट से जयपुर पहुंचे, तो वहीं रात 11.10 बजे की फ्लाइट से सूर्यकुमार यादव भी जयपुर पहुंचेंगे. साथ ही भारतीय टीम के अन्य खिलाड़ियों के कल तक जयपुर पहुंचने की संभावना है.
यह भी पढ़ें- सोनिया गांधी से भेंट के बाद सचिन पायलट में दिखा जोश, बताई मुलाकात में क्या हुई बात
अब तक न्यूजीलैंड पहुंच चुके खिलाड़ी कल सुबह 10 बजे से आरसीए एकेडमी पर अभ्यास सत्र में हिस्सा लेंगे, तो वहीं भारतीय खिलाड़ियों के 14 नवम्बर से अभ्यास सत्र में हिस्सा लेने की संभावना है. मैच को लेकर एक दिन पहले ही टिकट की बिक्री शुरू हुई और टिकटों की खरीद को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला. 1 हजार रुपये की टिकट जहां महज एक घंटे में ही बिक गई तो वहीं सुबह होते होते 2 हजार रुपये से लेकर 5 हजार रुपये तक की सभी टिकट बिक चुकी थी.
दुबई में खेले जा रहे वर्ल्ड कप के फाइनल में न्यूजीलैंड की टीम पहुंच चुकी है, ऐसे में वर्ल्ड कप के हिस्सा ज्यादातर न्यूजीलैंड के खिलाड़ी 15 नवम्बर शाम तक जयपुर पहुंचेंगे. तो वहीं भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी 13 नवम्बर शाम तक जयपुर पहुंच जाएंगे.