Bizarre News: आज के युग में इस शख्स की 100 पत्नियां और 500 बच्चे हैं. उनके अपने पिता के मरने के बाद उनकी रानियों को अपनी पत्नी बनाने के बाद उनकी 100 बीवियां हो गई. इनकी तीसरी पत्नी का कहना है कि 'हर सफल आदमी के पीछे एक महिला होती है.'
Trending Photos
Bizarre News: देश से लेकर पूरी दुनिया में जनसंख्या नियंत्रण करने के लिए कानून लाने की तैयारी की जा रही है. वहीं, कई जगह ऐसे कानून बन भी चुके हैं, लेकिन अगर हम बात अफ्रीकी राजा अबूम्बी II (African King, Abumbi II) की करें तो उनका ऐसा लग रहा है जैसे उनका इस कानून या इस बात से कोई वास्ता ही नहीं है.
चलिए आज हम आपको अफ्रीकी राजा अबूम्बी II के बारे में बताते हैं, जिनके आज के युग में 100 पत्नियां और 500 बच्चे हैं. उनके अपने पिता के मरने के बाद उनकी रानियों को अपनी पत्नी बनाने के बाद उनकी 100 बीवियां हो गई हैं.
कोई भी कर सकता है कितनी भी शादी
साल 1968 में अबूम्बी II के पिता की मौत होने के बाद कैमरून में बाफुत के राजा बने. बता दें कि कैमरून में अभी भी कई विवाह करने का कानून है और वहां एक से अधिक महिलाओं से शादी करने का रिवाज है. कहने का मतलब यह है कि वहां कोई व्यक्ति कितनी भी शादी कर सकता है, जिसकी कोई संख्या नहीं है.
राजा को विरासत में मिली रानियां
जानकारी के अनुासर, कैमरून के बाफुत में रिवाज है कि जब कोई राजा मर जाता है, तो उसके बाद बनने वाले राजा को उसकी सभी रानियां विरासत के तौर पर मिलती है. इसके चलते ही अबूम्बी की करीब 100 बीवियां और 500 से भी ज्यादा बच्चे हैं.
राजा की सभी रानियां हैं पढ़ी-लिखी
एक रिपोर्ट के अनुसार, अबूम्बी की तीसरी पत्नी क्वीन कॉन्स्टेंस का कहना है कि 'हर सफल आदमी के पीछे एक महिला होती है.' उन्होंने कहा कि 'हमारी परंपरा यह है कि जब आप राजा होते हैं, तो बुजुर्ग पत्नियां अपने से उम्र में छोटे पत्नियों को परंपरा सौंपने के लिए रहती हैं. वहीं, नए राजा को परंपरा सिखाना भी हमारा कर्तव्य है, क्योंकि राजा बनने से पहले वह राजकुमार होता है.'
यहां के रिवाज के चलते अबूम्बी को उनके पिता की मौत के बाद उनकी कई रानियां और उनके 500 बच्चे विरासत में मिले हैं. राजा अबूम्बी II (African King, Abumbi II) की सभी रानियां शिक्षित है और वे सभी कई भाषाएं बोलती हैं.