भाजपा को बेसब्री से है मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के जवाब का इंतजार, जाने क्या है वजह
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1614191

भाजपा को बेसब्री से है मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के जवाब का इंतजार, जाने क्या है वजह

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज सदन में शाम 4 बजे वित्त एवं विनियोग विधेयक पर अपना जवाब देंगे. इसे लेकर बीजेपी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर तंज कसा हैं. बीजेपी के सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने कहा कि मुख्यमंत्री घोषणा करेंगे या नहीं. यह तो अलग बात है.

भाजपा को बेसब्री से है मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के जवाब का इंतजार, जाने क्या है वजह

Ashok Gehlot : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज सदन में शाम 4 बजे वित्त एवं विनियोग विधेयक पर अपना जवाब देंगे. इसे लेकर बीजेपी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर तंज कसा हैं. बीजेपी के सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने कहा कि मुख्यमंत्री घोषणा करेंगे या नहीं. यह तो अलग बात है. लेकिन आज हमारा सौभाग्य होगा कि हम मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के दर्शन करेंगे. यह पहले ऐसे मुख्यमंत्री हैं जो सदन में तभी आते हैं. जब उन्हें कोई जवाब देना होता है. शेष समय में अनुपस्थित ही रहते हैं. उन्होंने कहा कि जब कल मंत्री ने आसन की अवहेलना की. उस समय भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सदन में मौजूद नहीं थे. अगर वह होते तो मंत्री की ऐसा करने की हिम्मत नहीं होती.

जोगेश्वर गर्ग ने कहा कि मैंने पूर्व मुख्यमंत्री भैरों सिंह शेखावत के साथ में दो बार सदन में रहा हूं. शेखावत सदन में बैठा करते थे, यदि सदन में नहीं होते तो चैंबर में बैठते थे. पूर्वमुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी सदन बैठती थी, सदन में नहीं तो चैंबर में बैठी रहती थीं, विधानसभा में जरूर होती थीं.लेकिन CM गहलोत तो सदन में ही नहीं चैंबर में बैठते हैं.

भाजपा प्रवक्ता विधायक रामलाल शर्मा ने कहा कि आज मुख्यमंत्री घोषणा करेंगे और हमेशा की तरह कांग्रेस विधायक वाहवाही करेंगे. लेकिन योजनाओं का धरातल पर करना पूरी तरह से असंभव है. विधायक रामलाल शर्मा ने दिव्या मदेरणा को लेकर कहा कि कांग्रेस की बयानबाजी से बीजेपी को कोई लेना देना नहीं. बीजेपी हमेशा अपने एजेंडों पर बात करती हैं. मुख्यमंत्री घोषणा करेंगे कांग्रेस के विधायक वाहवाही करेंगे लेकिन पर धरातल घोषणाओं का पूरा होना असंभव.

Trending news