विधानसभा में हर मंगलवार को होने वाली बीजेपी विधायक दल की बैठक का नजारा आज कुछ अलग ही था. हमेशा इस बैठक में इक्का-दुक्का विधायक ही नहीं पहुंचते थे, लेकिन मंगलवार को हुई बैठक में तो करीब तीन दर्जन विधायक नजर ही नहीं आए.
Trending Photos
Jaipur: विधानसभा में हर मंगलवार को होने वाली बीजेपी विधायक दल की बैठक का नजारा आज कुछ अलग ही था. हमेशा इस बैठक में इक्का-दुक्का विधायक ही नहीं पहुंचते थे, लेकिन मंगलवार को हुई बैठक में तो करीब तीन दर्जन विधायक नजर ही नहीं आए. इसे लेकर नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने भी नाराजगी जाहिर की. इतना ही नहीं सोमवार शाम को भी सदन में केवल 28 लोग ही मौजूद थे.
यह भी पढ़ें- International Women’s Day 2022: अशोक गहलोत की बड़ी घोषणा, हर महिला को दी जाएगी निर्भया स्क्वॉड की ट्रेनिंग
आज ही पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje Birthday) का जन्मदिन है. इस मौके पर बूंदी के केशोरायपाटन में धार्मिक अनुष्ठान के साथ एक सभा का आयोजन किया गया है. इस जन्मदिन कार्यक्रम को राजे के शक्ति प्रदर्शन के रूप में देखा जा रहा है. इसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए राजे समर्थक कई विधायक भी केशोरायपाटन पहुंचे. इसी के चलते सदन में बीजेपी के करीब तीन दर्जन विधायक अनुपस्थित रहे. बता दें कि राजे के जन्मदिन पर उनके समर्थक नेता केशोरायपाटन में धार्मिक अनुष्ठान और जश्न मना रहे हैं. पूरे प्रदेश से नेताओं को जन्मदिन में शामिल होने का न्यौता दिया गया था. राजे के नजदीकी पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी, राजपाल सिंह शेखावत, यूनुस खान, प्रहलाद गुंजल, प्रताप सिंह सिंघवी समेत बीजेपी नेता कई दिनों से जश्न की तैयारी कर रहे थे.
यह भी पढ़ें- Exit Poll 2022: एग्जिट पोल पर बोले बीडी कल्ला और खाचरियावास, कही यह बड़ी बात
कटारिया की नाराजगी का एक और कारण
दरअसल प्रश्नकाल में पहला ही सवाल नाबालिग बच्चियों के साथ दुष्कर्म का था. बीजेपी इस सवाल के जरिए सरकार को घेरना चाहती थी. पहले ही तय किया गया था कि इस सवाल पर सरकार पर हमला बोला जाएगा. मगर सदन में तीन दर्जन विधायकों की अनुपस्थिति की वजह से बीजेपी विरोध दर्ज नहीं कर पाई. जबकि रीट के बाद यही मुद्दा था जिसे पार्टी सत्र में भुनाना चाह रही थी.