कार्यकर्ताओं ने नगली सर्किल इकठ्ठा होकर युवा विरोधी गहलोत सरकार (Gehlot Government) के खिलाफ नारे लगाए
Trending Photos
Alwar: भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) कार्यकर्ताओं द्वारा पूर्व जिलाध्यक्ष प जले सिंह के नेतृत्व में रीट परीक्षा (REET Exam) में हुई धांधली और पेपर लीक प्रकरण की सीबीआई जांच (CBI investigation) की मांग को लेकर प्रदेश के युवाओं के सपनों की शव यात्रा निकालकर अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) और शिक्षा मंत्री गोविंद डोटासरा (Govind Singh Dotasara) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया.
यह भी पढ़ें- BJP ने की REET परीक्षा वापस करवाने की मांग, 4 अक्टूबर से निकालेंगे आक्रोश रैली
प जले सिंह ने बताया कि कार्यकर्ताओं ने नगली सर्किल इकठ्ठा होकर युवा विरोधी गहलोत सरकार (Gehlot Government) के खिलाफ नारे लगाए और शव यात्रा को राजीव गांधी पार्क (Rajiv Gandhi park) तक लेकर गए, कार्यकर्ता इस शव यात्रा को मंत्री के कार्यालय तक ले जाने वाले थे पर पुलिस ने कार्यकर्ताओं को रोक लिया.
प जले सिंह ने कहा कि 26 लाख युवाओं ने इस परीक्षा (REET) को देकर जो सपने अपने भविष्य के लिए देखे थे, उनको गहलोत सरकार ने मिट्टी में मिला दिया है. इस पेपर लीक प्रकरण (paper leak case) की जांच कराने की मांग हम करते हैं. कार्यक्रम के संयोजक आशुतोष शर्मा, प्रियांश अरोड़ा, संजय चौधरी भानोत रहे.
यह भी पढ़ें- राज्य स्तरीय समारोह में डोटासरा ने BJP पर साधा निशाना, कहा- हमने कार्रवाई की, तो उनको परेशानी हो रही है
कार्यक्रम में संदीप चौहान, पार्षद जीतू सैनी, देवेंद्र कुमार, रजनीश जैमन, जिला उपाध्यक्ष नवीन यादव, गुलशन जयसवाल, सुनील सालपुर, दक्ष पंडित, उज्जवल अग्रवाल, राजीव प्रजापत, विक्रम शर्मा, रुपेश प्रजापत, यशोधन पाराशर, राहुल पटेल, संदीप चौहान, रवि दत्त शर्मा, राजकुमार मीना, विनोद शर्मा, नंदू बना, आनंद शेखावत, पर्व, रामप्रसाद सैनी, हन्नी सिंघी, हुकम फागना, ओमप्रकाश चौहान, राहुल पांचाल, जीतू बाहुबली सहित बड़ी संख्या में युवा मौजूद रहे.