मामले में DCP ईस्ट प्रह्लाद कृष्णिया ने कहा कि, सारा घटनाक्रम कल शाम 6 से रात 12 बजे के बीच का है. पूरे मामले की जांच की जा रही. अब FSL जांच के लिए बॉक्स भेजा जाएगा.
Trending Photos
Jaipur: राजधानी के जवाहर नगर थाना इलाके (Jawahar Nagar Thana Area) में बमनुमा संदिग्ध बॉक्स (Suspicious Box) मिलने से हड़कंप मच गया, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची, और इसे कब्जे में लिया. BDS की 2 टीमों ने इस उपकरण को डिफ्यूज कर दिया है.
आपको बता दें, ये डिब्बा बुर्का पहने एक महिला ने एक रिक्शा चालक को दिया था और रिक्शा चालक ने मायरा शोरूम पर डिब्बा दिया था. वहीं, शोरूम वाले ने डिब्बा लेने से इंकार करते हुए नाले में फेंक दिया और पुलिस को सूचना दी.
यह भी पढे़ं- जयपुर कमिश्नरेट की सीएसटी टीम ने वाहन चोरों के खिलाफ की बड़ी कार्रवाई, 3 आरोपी गिरफ्तार
मामले में DCP ईस्ट प्रह्लाद कृष्णिया ने कहा कि, सारा घटनाक्रम कल शाम 6 से रात 12 बजे के बीच का है. पूरे मामले की जांच की जा रही. अब FSL जांच के लिए बॉक्स भेजा जाएगा.
यह भी पढे़ं- IND Vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए तैयार सवाई मानसिंह स्टेडियम, सुरक्षा के लिए उठाए गए ये बड़े कदम
बता दें कि जयपुर में 17 नवंबर को भारत और न्यूजीलैंड का अंतर्राष्ट्रीय मैच होने जा रहा है. ऐसे में बमनुमा उपकरण मिलने से जयपुर में हड़कंप मच गया है. पुलिस टीमें सतर्क हो गई हैं. बॉक्स को पुलिस थाने लेकर पहुंची है.