जयपुर में 3 सितंबर को होगा ब्राह्मण महासंगम, नितिन गडकरी सहित बॉलीवुड स्टार होंगे शामिल
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1852613

जयपुर में 3 सितंबर को होगा ब्राह्मण महासंगम, नितिन गडकरी सहित बॉलीवुड स्टार होंगे शामिल

Jaipur News:  राजस्थान के जयपुर में सर्व ब्राह्मण महासभा की ओर से 3 सितंबर को अल्बर्ट हॉल पर ब्राह्मण महासंगम का आयोजन होने जा रहा है. कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी सहित प्रदेश और देश भर के कई बड़े राजनेता, मंत्री, सांसद, विधायक, बॉलीवुड स्टार महासंगम में शिरकत करेंगे.

जयपुर में 3 सितंबर को होगा ब्राह्मण महासंगम, नितिन गडकरी सहित बॉलीवुड स्टार होंगे शामिल

Jaipur News: राजस्थान के जयपुर में सर्व ब्राह्मण महासभा की ओर से 3 सितंबर को अल्बर्ट हॉल पर ब्राह्मण महासंगम का आयोजन होने जा रहा है. महासंगम की जानकारी देने के लिए आज सर्व ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित सुरेश मिश्रा ने पत्रकार वार्ता कर बताया. महासंगम में 2 लाख से अधिक महिला पुरुष शामिल होकर ब्राह्मण समाज की आवाज को बुलंद करेंगे.

ब्राह्मण महासंगम का आयोजन

कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी सहित प्रदेश और देश भर के कई बड़े राजनेता, मंत्री, सांसद, विधायक, बॉलीवुड स्टार महासंगम में शिरकत करेंगे. मिश्रा ने बताया ईडब्ल्यूएस की विसंगतियों को दूर करने की मांग को जोर शोर से उठाया जाएगा. इसी के साथ ही ब्राह्मण समाज 14 प्रतिशत आरक्षण की मांग लंबे समय से कर रहा है, लेकिन सरकार ब्राह्मणों को 10 प्रतिशत ही आरक्षण दे रही है, जिसके चलते ब्राह्मण समाज में आक्रोश है.

इसी के साथ उन्होंने बताया देश सहित प्रदेश भर में साधु संत, पंडितों पर लगातार अत्याचार हो रहे हैं. साधु संत, पंडितों के साथ मारपीट और हत्या जैसी जघन्य घटनाएं अपराधी तत्वों द्वारा अंजाम दी जा रही है, लेकिन सरकार ऐसी घटनाएं रोकने में नाकाम नजर आ रही है. प्रदेश के सभी साधु संत और पंडितों को सरकार सुरक्षा मुहैया करवाएं, जिससे ऐसी घटनाएं हो की जा सके.

ये भी पढ़ें- BJP Parivartan Yatra : जेपी नड्डा ने परिवर्तन यात्रा को दिखाई हरी झंडी, त्रिनेत्र गणेश मंदिर पहुंचे BJP नेता, 200 विधानसभा सीटों तक पहुंचेंगे

इसी के साथ मंदिर माफी की जमीनों पर अवैध रूप से अतिक्रमण हो रहे हैं, इन्हें सरकार अतिक्रमण मुक्त करवाए, जिससे मंदिरों की जमीन मंदिर के ही काम आए. मिश्रा ने बताया प्रदेश की दोनों ही बड़ी पार्टियों ब्राह्मण समाज को छोड़कर सभी समाजों को उम्मीदवार को टिकट देती है, लेकिन ब्राह्मण समाज की अनदेखी की जाती है.

उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि इस बार विधानसभा और लोकसभा चुनाव में ब्राह्मण समाज को उचित प्रतिनिधित्व दिया जाए, जिससे राजनीतिक तौर पर ब्राह्मण समाज मजबूत हो कर समाज की मुख्य धारा में जुड़ सके.

Trending news