मृतका का पैर से चांदी के कड़े पैर काटकर हत्यारे अपने साथ लूट ले गए थे. पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 3 महीने 11 दिन बाद करीब 700 संदिग्ध व्यक्तियों से पुछताज के बाद पांच हत्यारों को गिरफ्तार किया है.
Trending Photos
Jaipur: जमवारामगढ़ के खतेपुरा गांव में 19 अक्टूबर को दिन-दहाड़े गीता देवी शर्मा वृद्ध महिला की कुल्हाड़ी से निर्मम हत्या कर दी गई थी. मृतका का पैर से चांदी के कड़े पैर काटकर हत्यारे अपने साथ लूट ले गए थे. पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 3 महीने 11 दिन बाद करीब 700 संदिग्ध व्यक्तियों से पुछताज के बाद पांच हत्यारों को गिरफ्तार किया है.
हत्या का मास्टरमाइंड मृतका गीता देवी शर्मा के गांव खतेहपुरा का निवासी है. जयपुर ग्रामीण एसपी मनीष अग्रवाल ने बताया कि ऑनलाइन सट्टा में हारने के कारण मृतका के कड़े लूट की बनाई थी. पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित चार अन्य आरोपियों को किया गिरफ्तार कर लिया है. हत्या के मुख्य आरोपी पवन बलाई ने पुछताज के दौरान बताया कि ऑनलाइन सट्टा हार जाने के बाद कर्जा हो जाने पर लूट की योजना बनाई थी.
यह भी पढ़ें-Pegasus Spyware: पेगासस जासूसी पर नए खुलासे से देश की राजनीति फिर गरमाई, CM Gehlot ने केंद्र सरकार को घेरा
मृतका गीता देवी गांव के बाहर खेतों में पशु चराने जाति थी, उसका आरोपी को मालूम था. आरोपी ने घटना वाले दिन दोपहर में मृतका महिला के पास पहुंचा, जो अकेले में पशु चरा रही थी. महिला को बातों में उलझा कर पूछे से कुल्हाड़ी वार करके महिला की हत्या कर पैर काटकर चांदी के कड़े लूट कर फरार हो गया. घटना के बाद मुख्य आरोपी एक चांदी का कड़ा अपने पड़ोसी सूरज बलाई को बेच दिया और दूसरा कड़ा विष्णु व सोनू की मार्फत दिनेश को बेच दिया.
पुलिस ने गहन पूछताछ के बाद 1 पवन बलाई उम्र 19 साल निवासी खतेपुरा, 2 सूरज बलाई उम्र 20 साल निवासी खतेपुरा, 3 विष्णु बलाई उम्र 19 साल निवासी सामोर, 4 सोनू बलाई उम्र 25 साल बड़ोली और 5 दिनेश बैरवा उम्र 22 साल निवासी धनावड़ को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ जारी है. पूछताछ के दौरान और खुलासे की संभावना जताई जा रही है.
Reporter- Amit Yadav