Gold Silver Price, 18 May 2022: जयपुर सर्राफा कमेटी ने भाव जारी किए. सोना और चांदी कीमतों में आज गिरावट का दौर रहा. कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन कीमती धातुओं की रफ्तार मंद रही.
Trending Photos
Jaipur: जयपुर सर्राफा कमेटी ने भाव जारी किए. सोना और चांदी कीमतों में आज गिरावट का दौर रहा. कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन कीमती धातुओं की रफ्तार मंद रही.
यह भी पढ़ें-10वीं पास के लिए खुशखबरी, 1000 पदों पर यहां निकली भर्तियां, जल्द करें आवेदन
सोना कीमतों में 500 रुपए प्रति दस ग्राम का मंदा
चांदी कीमतों में 350 रुपये प्रति किलो की गिरावट
सोना 24 कैरेट 51,550 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर
सोना जेवराती 49,400 रुपए प्रति दस ग्राम पर
सोना 18 कैरेट 41,100 रुपए प्रति दस ग्राम रहा
सोना 14 कैरेट 33,100 रुपए प्रति दस ग्राम पर
62,850 रुपए प्रति किलो रही जयपुर में चांदी कीमतें
सोना की कीमत में गिरावट दर्ज
सोना कीमतों में आज गिरावट के बावजूद मांग में सुधार नहीं दिखा. सोना आज 500 रुपए प्रति दस ग्राम मंदा रहा. चांदी कीमतों में आज 350 रुपये प्रति किलो की गिरावट रही. आज सोना 24 करैट 51 हजार 550 रुपये रहा. निवेशकों और औद्योगिक मांग में कमजोरी रही. जयपुर सराफा कमेटी की ओर से जारी कीमतों के अनुसार सोना 24 कैरेट 51,550 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. वहीं सोना जेवराती 49,400 रुपए, सोना 18 कैरेट 41,100 रुपये प्रति दस ग्राम रहा. सोना 14 करैट 33,100 रुपये प्रति दस ग्राम रहा.
चांदी आज घटकर 62 हजार 850 रुपये प्रति किलो के स्तर पर रही. चांदी कीमतों में 350 रुपए प्रति किलो की गिरावट रही. वैवाहिक सीजन के बावजूद घरेलू बाजार में कीमतों में कमी के साथ ही मांग में भी गिरावट है. हालांकि अधिकतर ग्राहक अभी भी लाइट वेट ज्वेलरी की मांग अधिक कर रहे हैं. ज्वेलर्स भी मेकिंग चार्ज कम करके ग्राहकों को आकर्षित करने की कोशिश में है. चांदी की औद्योगिक मांग मई महीने में कमजोर रही है, जिसका असर कीमतों पर है.