Career Horoscope 2023: साल 2023 इन राशियों के करियर में लाएगा उछाल, प्रमोशन-इंक्रीमेंट और आराम मिलेगा सब
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1504203

Career Horoscope 2023: साल 2023 इन राशियों के करियर में लाएगा उछाल, प्रमोशन-इंक्रीमेंट और आराम मिलेगा सब

Career Horoscope 2023: नया साल 2023 कुछ राशियों के लिए वरदान से कम नहीं होगा. इन राशियों के करियर में जहां उछाल आएगा वहीं कुछ राशियों को करियर के मामले में ही परेशानी का सामना करना पड़ेगा और ज्यादा सतर्कता बरतनी होगी.

Career Horoscope 2023: साल 2023 इन राशियों के करियर में लाएगा उछाल, प्रमोशन-इंक्रीमेंट और आराम मिलेगा सब

Career Horoscope 2023: नया साल 2023 कुछ राशियों को करियर में वो ग्रोथ देगा जो सोची भी ना होगी. वही कुछ राशियों को इस साल सतर्क रहना होगा. वरना मेहनतके बाद भी प्रमोशन या इंक्रीमेंट नहीं मिलेगा.

मेष राशि
साल की शुरुआत में बहुत सफलताएं मिलेंगी. साथ ही कार्यक्षेत्र में आ रही समस्याएं दूर होगी. इस साल वरिष्ठों और सहकर्मियों का साथ मिलेगा. अगस्त में 
प्रमोशन के चांस हैं. बिजनेस में उतार चढ़ाव होंगे. लेकिन फिर हालात सामान्य हो जाएगे.

वृषभ राशि
नया साल 2023 वृषभ राशि के जातकों के लिए अपनी काबलीयत दिखाने का पूरा मौका देगा.  नई नौकरी की तलाश कर रहे जातकों के लिए भी 
इस साल सफलता के योग बन रहा हैं, लेकिन पूरे साल की  मेहनत करने पर ही फल मिलेगा. साल के अंत तक उतार चढ़ाव आएंगे.
से अंत के कुछ महीनों के बीच कार्यक्षेत्र में उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है

मिथुन राशि
नए साल में मिथुन राशि के जातकों के लिए करियर में भाग्य का साथ मिलेगा. लेकिन ये समझ लें कि भाग्य उसी का साथ देगा जो मेहनत करेंगा.
आपको उच्च अधिकारियों से संबंध मजबूत रखने होंगे. नहीं तो कोई और इसका फायदा उठा लेगा.

कर्क राशि
इस नए साल में कर्क राशि के लिए कई बदलाव आने वाले हैं. नौकरी बदलने के बारे में सोच रहे हैं तो अच्छा समय है. ऐसे में मोटा मुनाफा कमा
सकते हैं. लेकिन मई का महीने सतर्कता से बिताना होगा. भावनाओं में बह कर कोई भी फैसला ना लें.

सिंह राशि
नववर्ष 2023 सिंह राशि के जातकों के लिए सकारात्मक रहने वाला है. नया बिजनेस मुनाफा देगा. नौकरीपेशा लोगों की नए अवसर मिलेगे. ये साल खासतौर पर
नौकरी करने वाले लोगों के लिये शुभ परिणाम लेकर आने वाला है.

कन्या राशि
नए साल के आरंभ में कन्या राशि के जातकों के लिए लाभदायक रहेगा. बिजनेस में फायदा होगा. अप्रैल में नया प्रोजेक्ट शुरु कर सकते हैं. विदेश जाने
के भी योग हैं. ये साल आपके लिए शुभ रहने वाला है.

तुला राशि
नववर्ष 2023 तुला राशि के जातकों के लिए खुद के बारे में दुबारा सोचने का है. अपनी कमजोरियों को मार्क कर लें और उसे दूर करें तभी आगे बढ़ पाएंगे.
साल की शुरुआत में नौकरी बदल सकते हैं या फिर अगर नौकरी की तलाश में हैं तो नई नौकरी भी मिल सकती है.

वृश्चिक राशि
नए साल में वृश्चिक राशि के जातकों को उतना ही फायदा मिलेगा जितना मेहनत करेंगे. अप्रैल में प्रमोशन के चांस हैं. लेकिन जून में दुश्मन नुकसान पहुंचा सकते हैं. साल के आखिर में विदेश जाने के योग भी बन रहे हैं.
 
धनु राशि
नए साल में आप गलत फैसले ले सकते हैं. तो पहले से ही सतर्क रहें. आपकी नौकरी लेकर सावधान रहें. हालांकि साल की शुरुआत सही रहेगी. लेकिन अप्रैल 
से अगस्त के बीच नौकरी बदलने के बारे में ना सोचें.

मकर राशि
मकर राशि के जातकों के लिए साल 2023 खास होगा. शनि की साढ़े साती खत्म होगी. जितना मेहनत करेंगे उतने परिणाम मिलेगें. बिजनेस करते हैं तो भी 
मुनाफा कमाएंगे. नौकरी करते हैं तो सकारात्मक फल मिलेंगे.

कुंभ राशि
साल 2023 कुंभ राशि के जातकों के लिए लाभदायक है. बिजनेस का विस्तार करेंगे. करियर में ग्रोथ होगी लेकिन प्रमोशन में कुछ अड़चन सामने आ सकती है.

मीन राशि
नया साल मीन राशि वालों के लिए नयी चुनौतियां और सफलता साथ लाएगा. नौकरीपेशा लोगों को प्रमोशन के चांस हैं तो वहीं जनवरी के शनि की 
साढ़े साती के चलते  सोच समझ कर फैसले लेने की जरुरत है. 

(डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी पर आधारित है. zeemedia इसकी पुष्टि नहीं करता है. ज्यादा जानकारी के लिए संबंधित विशेषज्ञ की सलाह लें)

Chanakya Niti: ऐसी जहरीली स्त्री और कपटी पुरुष दोनों है जानलेवा, अभी बना लें दूरी
Budh Retrograde 2022: वक्री बुध का धनु राशि में प्रवेश, नए साल में इन राशियों के लिए मुसीबत

 

 

Trending news