Rajasthan Weather News: राज्य के इन जिलों में बेमौसम बारिश के आसार, जानें अपने जिले का हाल
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1028433

Rajasthan Weather News: राज्य के इन जिलों में बेमौसम बारिश के आसार, जानें अपने जिले का हाल

मौसम विभाग (Weather Department) की जानकारी के अनुसार, अगले 2-3 दिनों में बारिश हो सकती है. 

प्रतीकात्मक तस्वीर.

Jaipur: प्रदेश में सर्दी ने दस्तक देनी शुरू कर दी है. राजस्थान (Rajasthan news) के कई जिलों में पारे ने नीचे जाना शुरू कर दिया है. वहीं, इसी के बीच राज्य में फिर से बारिश आने की संभावना है. मौसम विभाग (Weather Department) की जानकारी के अनुसार, अगले 2-3 दिनों में बारिश हो सकती है. इसके चलते जयपुर, उदयपुर, कोटा और अजमेर संभाग के जिलों में बादल छाने के साथ हल्की बारिश (Rain in Rajasthan) होने की आशंका है.

इसी क्रम में 17 नवंबर मंगलवार को उदयपुर (Udaipur) और कोटा (Kota) में बारिश होने के आसार है. वहीं, इस बारिश से राज्य में ठड़क बढ़ जाएगी. साथ हीं, मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि 18 नवंबर तक काफी बदलाव आने की पूरी संभावना है.

यह भी पढ़ें- 22 नवंबर को BEd-BSTC विवाद का निकलेगा रास्ता, हाईकोर्ट लेगा अहम फैसला!

बंगाल की खाड़ी में बने लो-प्रेशर एरिया और वहां से चली हवा के कारण राजस्थान (Rajasthan news) के कई हिस्से में इसका असर देखने को मिल सकता है. इसके कारण पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में बादल गर्जन के साथ बारिश होने सकती है.

यह भी पढ़ें- Rajasthan Patwari Result 2021: राजस्थान पटवारी भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जल्द होगा जारी, जानें अपडेट

बता दें कि राज्य में पिछले दिनों से मौसम में काफी बदलाव आ गाय है. इसी के कारण सुबह और शाम लोगों को सर्दी का अहसास हो रहा है. वहीं, 18 और 19 नवंबर को मौसम का यह असर कोटा और उदयपुर के साथ-साथ अजमेर (Ajmer) और जयपुर (Jaipur) के कुछ हिस्सों में देखा जा सकता है.

Trending news