मुख्य सचिव ने बैठक में की भगवान महावीर के महामस्तकाभिषेक की समीक्षा, व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए दिए निर्देश
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1436995

मुख्य सचिव ने बैठक में की भगवान महावीर के महामस्तकाभिषेक की समीक्षा, व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए दिए निर्देश

मुख्य सचिव उषा शर्मा ने सचिवालय में करौली जिले के श्रीमहावीरजी में 24 नंवबर से 4 दिसंबर तक होने वाले भगवान महावीर के महामस्तकाभिषेक महोत्सव की तैयारियों को लेकर  बैठक आयोजित की गई.

मुख्य सचिव ने बैठक में की भगवान महावीर के महामस्तकाभिषेक की समीक्षा, व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए दिए निर्देश
Jaipur: मुख्य सचिव उषा शर्मा ने सचिवालय में करौली जिले के श्रीमहावीरजी में 24 नंवबर से 4 दिसंबर तक होने वाले भगवान महावीर के महामस्तकाभिषेक महोत्सव की तैयारियों को लेकर  बैठक आयोजित की गई. जिसमें  मुख्य सचिव ने सड़क, सुरक्षा, आवागमन, बिजली सहित आवश्यक व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.
 
सीएस ने कहा कि करीब 24 वर्ष बाद आयोजित हो रहे इस महोत्सव में देशभर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल होंगे. इसे देखते हुए विभाग एवं जिला प्रशासन सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें. उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग को सिकंदरा से नादौतीऔर महावीर जी से नादौती सड़कों में शेष सुदृढ़ीकरण के कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए.
 
परिवहन विभाग महोत्सव में आने वाले यात्रियों के लिए अतिरिक्त बसों का भी संचालन करें। महोत्सव के दौरान समुचित सुरक्षा व्यवस्था हो और महावीर जी जाने वाले रूट पर पुलिस द्वारा नियमित गश्त की जाएं। मुख्य सचिव ने करौली जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह व दौसा जिला कलक्टर कमर उल जमान चौधरी को सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं.
 
मुख्य सचिव की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में भगवान महावीर महोत्सव समिति के अध्यक्ष सुधांशु कासलीवाल ने महोत्सव से जुड़ी आवश्यक व्यवस्थाओं व विषयों के बारे में अवगत कराया। बैठक में महावीरजी की प्रबंधकारिणी समिति के प्रशासनिक समन्वयक व विशेष आमंत्रित सदस्य भारत भूषण जैन, विवेक काला, महेन्द्र कुमार पाटनी, सुरेश साबलावत, सी.पी. जैन एवं सुभाष जैन सहित अधिकारी मौजूद रहे.

Trending news