Chomu: Corruption के मामलों पर BJP ने सरकार को घेरा, Ramlal Sharma ने लगाए गंभीर आरोप
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan917463

Chomu: Corruption के मामलों पर BJP ने सरकार को घेरा, Ramlal Sharma ने लगाए गंभीर आरोप

रामलाल शर्मा ने सीएमओ में बैठे अधिकारियों नेताओं पर भी भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कहीं ना कहीं CMO में बैठे अधिकारी और नेता भी ऐसे भ्रष्टाचारियों को शह देते हैं. 

रामलाल शर्मा ने प्रदेश में हुए भ्रष्टाचार के कई उदाहरण गिनाए.

Chomu: प्रदेश में बढ़ रहे भ्रष्टाचार (Corruption) के मामले को लेकर अब भाजपा (BJP) ने सरकार को घेरना शुरू कर दिया है. भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवं विधायक रामलाल शर्मा (Ramlal Sharma) ने प्रदेश सरकार पर भ्रष्टाचार में डूबी होने का आरोप लगाया है. 

यह भी पढ़ें- Jaipur : पानी को लेकर मचा हाहाकार, MLA Ramlal Sharma ने SDM को दिया ज्ञापन

रामलाल शर्मा ने प्रदेश में हुए भ्रष्टाचार के कई उदाहरण गिनाए. उन्होंने कहा प्रदेश में जहां एक पुलिस अधीक्षक की भूमिका संदिग्ध होने पर उसे हटाया जाता है तो कहीं थानाधिकारी की भूमिका संदिग्ध होती है और फिर उन्हें हटा दिया जाता है. 

यह भी पढ़ें- BJP MLA ने सरकार पर किया कटाक्ष, कहा-CM करते हैं गुड गवर्नेंस की बात, लेकिन...

जयपुर के दूदू डिप्टी विजय सेहरा (Vijay Sehra) के मामले में बोलते हुए कहा डिप्टी एसपी 2 माह में 11 लाख रुपये की उगाही कर लेता है. इतनी हिम्मत एक अकेले डिप्टी एसपी की नहीं हो सकती. बिना संरक्षण के कोई अधिकारी इतनी बड़ी उगाही नहीं कर सकता. 

सीएमओ में बैठे अधिकारियों पर भी लगे आरोप
रामलाल शर्मा ने सीएमओ में बैठे अधिकारियों नेताओं पर भी भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कहीं ना कहीं CMO में बैठे अधिकारी और नेता भी ऐसे भ्रष्टाचारियों को शह देते हैं. 

रामलाल शर्मा ने कहा कि कांग्रेस सरकार के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री रहे भरत सिंह जी कई बार कह चुके हैं कि प्रदेश में भ्रष्टाचार की गंगा बह रही है. सरकार के पूर्व मंत्री ही जब इस तरह के बयान दे रहे हैं तो प्रमाण की आवश्यकता भी नहीं बचती है.

Reporter- PRADEEP SONI 

 

Trending news