CM गहलोत ने किया विधायक आवास योजना का लोकार्पण, बोले- सरकार के लिए शुभ संकेत
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1822255

CM गहलोत ने किया विधायक आवास योजना का लोकार्पण, बोले- सरकार के लिए शुभ संकेत

CM Ashok Gehlot Inaugurate Mla Awas Yojana: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विधायक नगर पश्चिम में बने विधायक आवास परियोजना का उद्घाटन किया. इस आवास योजना में विधायकों के लिए 160 आलीशान फ्लैट्स बनाए गए है. 

CM गहलोत ने किया विधायक आवास योजना का लोकार्पण, बोले- सरकार के लिए शुभ संकेत

CM Ashok Gehlot Inaugurate Mla Awas Yojana: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विधायक नगर पश्चिम में बने विधायक आवास परियोजना का उद्घाटन किया. इस आवास योजना में विधायकों के लिए 160 आलीशान फ्लैट्स बनाए गए है. उद्घाटन समारोह में विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीपी जोशी,नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ,यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल समेत मंत्री,विधायक और अधिकारी रहे.

मंत्री संबोधन में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीपी जोशी की जमकर तारीफ की. साथ ही मिशन 2030 को लेकर भी बोले. मुख्यमंत्री ने नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ की तरफ इशारा करते हुए बीजेपी पर चुटकी की ली और कहा कि वसुंधरा सरकार में मंडल और रोडवेज को बंद करने का मानस बना लिया था. राजेन्द्र राठौड़ उनके सलाहकार थे. समारोह के दौरान विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीपी जोशी,नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़, यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने भी अपना संबोधन किया.

मुख्यमंत्री ने किया विधायक आवास योजना का लोकापर्ण

विधायक नगर पश्चिम में बने है 160 लग्जरी फ्लैट्स
8 मंजिला इमारत में विधायकों के लिए बने लग्जरी आवास
11 अगस्त 2021 को रखी गई थी योजना की नींव

विधायक आवास परियोजना में है लग्जरी सुविधाएं

ग्रीन बिल्डिंग के सिद्धान्तों के आधार पर तैयार किया गया है ये प्रोजेक्ट. सभी फ्लैट्स पूर्ण रूप से सुसज्जित और फुली फर्निश्ड हैं. विधायकों के लिए सभी जरूरी सुविधाओं का ख्याल इनमें रखा गया है. हर कमरे का इंटीरियर, कलर स्कीम्स, पर्दे, पेंटिंग्स, कारपेट, एंटिक और ओरनामेंटल ऑब्जेक्ट्स बहुत ही खूबसूरत हैं. हर फ्लैट मंे लगाए गुणवत्तायुक्त और आकर्षक फर्नीचर, डबल बेड, सोफा, कुर्सियां, डाइनिंग टेबल, एलईडी, फ्रीज, एसी, पंखे, आरओ, मॉडयूलर किचन, साज-सज्जा जैसी लक्जरी सुविधाओं का भी ध्यान रखा गया है.

28 मीटर ऊंची इमारत में रहेंगे विधायक
24160 स्क्वायर मीटर है प्लॉट का एरिया
2 मंजिला पार्किंग में 650 गाड़ियों की पार्किंग सुविधा
और ई-चार्जिंग स्टेशन की सुविधा
आवास योजना में 25.32 प्रतिशत हरित क्षेत्र
अत्याधुनिक क्लब हाउस
स्विमिंग पूल,गेस्ट हाउस
इंडोर-आउटडार गेम्स
मीटिंग हॉल जैसी सुविधाएं 

हर एक फ्लैट है 3200 वर्गफीट एरिया में

इनमें 3200 स्क्वायर फुट वाले लग्ज़रिय 3 बीएचके प्लस सर्वेंट क्वाटर वाले 160 फ्लैट बनाए गए हैं. इस प्रोजेक्ट को राजस्थान विधानसभा विधायक आवास परियोजना नाम दिया गया है.

4 बेडरूम,1 ड्राइंग रूम,1 डाइनिंग हॉल
बड़ी किचन व घरेलू कर्मचारी के लिए एक कमरा
सेन्ट्रल पार्क,डिपार्टमेंट शॉप
मेडिकल शॉप,आयुर्वेदीक डिस्पेंसरी
होम्योपैथिक डिस्पेंसरी,एलोपैथिक डिस्पेंसरी
एटीएम, एसटीपी

24 हजार 160 वर्गमीटर क्षेत्रफल में बने छह बहुमंजिले टॉवर में 3 हजार 200 स्क्वायर फीट वाले कुल 160 फ्लैट्स में विधायकगणों की सुरक्षा का विशेष रूप से ध्यान रखा गया है. पूरे परिसर के कॉमन एरिया जिसमें पार्किंग, ड्राइव वे, बेसमेंट, लिफ्ट हैं.

ये भी पढ़ें- Rajasthan Politics : BJP के कुनबे में कई प्रमुख चेहरे, जोशी बोले- जनता ने की कांग्रेस पर फुल स्टॉप लगाने की तैयारी

80 से ज्यादा अत्याधुनिक और हाई रेंज के सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. ऑटोमैटिक बूम बैरियर, बैग स्कैनर और मुख्य द्वार पर अंडर व्हीकल स्कैनर लगाया गया, जिसकी स्पाय आई किसी गडबड़ी पर तुरंत सिस्टम को अलर्ट करेगी. उन्होंने बताया कि सुरक्षा के मामले में सबसे खास ‘इंट्रूडर अलर्ट सिस्टम‘ है, जिससे कोई भी अवांछित व्यक्ति भवन में यदि बिना अनुमति के प्रवेश करेगा तो अलार्म बज जाएगा. इसके अलावा 24 घण्टे सिक्योरिटी गार्ड्स का भी इंतजाम किया गया है.

 

Trending news