प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में झंडारोहण के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पत्रकारों से रूबरू हुए. गहलोत ने इस मौके पर प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी. गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने भाजपा और केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला.
Trending Photos
Jaipur: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने भाजपा और केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. गहलोत ने कहा कि आज पूरा देश भाजपा (BJP) के लोगों की हरकतों से उद्वेलित हैं, देश में ऐसा माहौल बन गया है कि पता नहीं आने वाले वक्त में क्या होगा?.
प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में झंडारोहण के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पत्रकारों से रूबरू हुए. गहलोत ने इस मौके पर प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि यह दिन हमारे लिए नई उमंग और उत्साह लेकर आता है. 75 साल का सफर तय करते हुए आज हम कहां से कहां पहुंच गए? कांग्रेस ने इतिहास बनाया है, तमाम महापुरूषों, कांग्रेस के नेताओं ने देश के लिए संघर्ष किए हैं. अम्बेडकर ने संविधान का निर्माण किया, संविधान के नक्शे कदम पर चलना है. हम संकल्प लें कि आने वाले दिनों में संविधान को और मजबूत करेंगे.
यह भी पढ़ें-CM Gehlot का बड़ा बयान, कहा- कांग्रेस समुद्र, कोई आए, कोई जाए, फर्क नहीं पड़ने वाला
देश अशांति, अविश्वास का माहौल
मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से तमाम एजेंसियों पर दबाव बनाया जा रहा है. आज देश में अशांति, अविश्वास, तनाव का माहौल है. प्रेम, मोहब्बत , भाईचारा , सद्भाव कायम होना चाहिए. युवा पीढ़ी को हमारे इतिहास का अध्ययन करना चाहिए. देश का भविष्य युवा पीढ़ी पर निर्भर करता है.
भाजपा नेताओं का ऑरा खत्म
मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि आज पूरा देश भाजपा के लोगों की हरकतों से उद्वेलित है. सब राज्यों में भाजपा सरकारें फेल हो रही है. असहमति व्यक्त करने वालों को जेल भेजा जा रहा है, जबकि लोकतंत्र में असहमति व्यक्त करने वालों का सम्मान करना चाहिए. गहलोत ने आरोप लगाया कि धीरे-धीरे इनका ऑरा खत्म हो रहा है. जनता समय आने पर इन्हें सबक सिखाएगी. देश में महंगाई और बेरोजगारी विस्फोटक रूप में है. देश का नौजवान दुखी है, लेकिन इनको चिंता नहीं हो रही है . किसान एक-डेढ़ साल तक बैठे रहे, लेकिन इनको चिंता नहीं है. अब लोग समझ चुके हैं इनकी हरकतें .
झूठे वादे कर सत्ता में आई थी मोदी सरकार
सीएम गहलोत ने कहा कि देश में भयंकर बेरोजगारी, नौजवान दुखी है, लेकिन केंद्र सरकार इसकी चिंता नहीं कर रही है. यह अब लोग समझ गए हैं कि 2014 में जो वादे कर मोदी सरकार सत्ता में आई थी वह वादे झूठे निकले. भाजपा के नेता खासकर स्थानीय नेता जितना झूठ बोलेंगे, उतना एक्सपोज हो रहे हैं.