सीएम अशोक गहलोत का बीजेपी पर तंज, कहा- भाजपा विकास और मुद्दे आधारित राजनीति नहीं करती
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1966527

सीएम अशोक गहलोत का बीजेपी पर तंज, कहा- भाजपा विकास और मुद्दे आधारित राजनीति नहीं करती

राजस्थान चुनाव: सीएम अशोक गहलोत ने बीजेपी पर तंज कसा. सीएम ने कहा कि पशुपालकों को दूध खरीद पर हम जो 5 रुपए प्रति लीटर अनुदान देते हैं, उसका भी जिक्र मेनिफेस्टो में नहीं है. 

 

सीएम अशोक गहलोत का बीजेपी पर तंज, कहा- भाजपा विकास और मुद्दे आधारित राजनीति नहीं करती

जयपुर न्यूज: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि भाजपा जनता के विकास और मुद्दों पर आधारित राजनीति नहीं करती. सीएम गहलोत ने कहा कि  हमने जो राजस्थान में योजनाएं लागू कीं उस पर इन्होंने कुछ नहीं कहा. न तो मेनिफेस्टो में यह बताया कि हमारी जनहित की योजनाओं को जारी रखेंगे, न ही यह बताया कि इन्हें बंद कर देंगे. इनके मेनिफेस्टो में ओल्ड पेंशन स्कीम की कोई बात नहीं है. 

सीएम ने कहा कि पशुपालकों को दूध खरीद पर हम जो 5 रुपए प्रति लीटर अनुदान देते हैं, उसका भी जिक्र मेनिफेस्टो में नहीं है. असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा के कन्हैयालाल वाले बयान पर सीएम गहलोत ने कहा कि हिमंता पहले कांग्रेस में थे. अब बीजेपी में चले गए हैं. तो अपनी लॉयल्टी साबित करने के लिए वे इन दिनों कुछ भी बयान देते हैं. 

सीएम गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दौरों को लेकर कहा कि इन दिनों उनकी सभाओं में भीड़ नहीं जुटती. अमित शाह की सभाओं में तो मुश्किल से 8-10 हजार लोग आते हैं.

रिपोर्टर-काशीराम चौधरी

यह भी पढ़ें- 

कांग्रेस के 7 वादों पर BJP प्रत्याशी गोपाल शर्मा का प्रहार, दिया यह बड़ा बयान

विद्याधरनगर में दिया कुमारी का जनसंपर्क, बोलीं- 25 नवम्बर को जनता देगी करारा जवाब

Trending news