आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सैफई पहुंचकर उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि अर्पित की. गहलोत ने मुलायम सिंह के पुत्र अखिलेश यादव से मिलकर संवेदना व्यक्त की और ईश्वर से दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करने की कामना की.
Trending Photos
जयपुर: आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सैफई पहुंचकर उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि अर्पित की. गहलोत ने मुलायम सिंह के पुत्र अखिलेश यादव से मिलकर संवेदना व्यक्त की और ईश्वर से दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करने की कामना की. अपने शोक संदेश में गहलोत ने कहा कि मुलायम सिंह यादव का निधन भारतीय राजनीति के लिए अपूरणीय क्षति है. उन्होंने शोक संतप्त परिवार को यह असीम दुःख सहन करने की शक्ति देने और पुण्यात्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जयपुर से विशेष विमान से आगरा गए थे आगरा से हेलीकॉप्टर के ज़रिए वे सैफई पहुंचे और अंतिम संस्कार में शामिल हुए. उन्होंने पुष्प चक्र के जरिए मुलायम सिंह के पार्थिव देह को प्रणाम किया और अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ कैबिनेट मंत्री राजेंद्र यादव,पूर्व सांसद डॉक्टर कर्ण सिंह यादव, तिजारा विधायक संदीप यादव भी सैफई गए थे.
यह भी पढ़ें: कालाबाजारी पर रोक: एक साल में एक परिवार को सिर्फ 15 LPG, अधिक के लिए लिखित देना जरूरी
सैफई पहुंचकर उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि अर्पित कर ईश्वर से दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करने की कामना की। pic.twitter.com/PVSx3ozaoc
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) October 11, 2022
82 साल की उम्र में मुलायम सिंह का निधन
बता दें कि सपा संरक्षक और उत्तर प्रदेश के तीन बार के मुख्यमंत्री रहे मुलायम सिंह यादव का 82 साल की उम्र में निधन हो गया. मुलायम सिंह यादव लंबे समय से बीमार चल रहे थे. गुरुग्राम के मेदांत अस्पताल में सोमवार को उन्होंने अंतिम सांस ली.
यह भी पढ़ें: बालिक दिवस पर मंत्री शकुंतला रावत बोलीं- बेटियों को पढ़ाने के लिए गहलोत सरकार संकल्पित
अखिलेश यादव ने दी मुखाग्नि
मुलायम सिंह को उनके बेटे अखिलेश यादव ने मुखाग्नि दी. सैफई में मुलायम सिंह यादव के पार्थिव शरीर के दर्शन के लिए जनसैलाब उमड़ पड़ा था. राजनीतिक जगत से लेकर बॉलीवुड के सितारे भी मुलायम सिंह यादव को श्रद्धाजंलि देने के लिए सैफई पहुंचे.
अंतिम संस्कार में ये नेता और अभिनेता रहे मौजूद
उनके अंतिम संस्कार में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सांसद वरूण गांधी, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला, बीजेपी की रीता जोशी, टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू, एनसीपी प्रमुख शरद पवार, अनिल अंबानी, छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल, पूर्व सीएम कमलनाथ समेत कई दिग्गज सैफई पहुंचे. वहीं, अभिनेता अभिषेक बच्चन अपनी मां और समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन के साथ सैफई पहुंचकर श्रद्धांजलि दी.