Jaipur News : पूर्व केंद्रीय मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कांग्रेस को पायरेटेड पार्टी बताते हुए धर्म की रक्षा के लिए बीजेपी को ही ऑरिजिनल पार्टी बताया.
Trending Photos
Jaipur News : बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और पूर्व केंद्रीय मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कांग्रेस को पायरेटेड पार्टी बताते हुए धर्म की रक्षा के लिए बीजेपी को ही ऑरिजिनल पार्टी बताया. राठौड़ ने कहा कि इसका कॉपीराइट तो बीजेपी के पास है. राजस्थान बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में मीडिया से मुखातिब होते हुए राठौड़ ने एक सवाल के जवाब में कहा कि भले ही कांग्रेस वाले अपने नेता को धार्मिक बताते हुए कितने ही पोस्टर-बैनर लगवा लें, लेकिन धर्म की रक्षा के लिए ऑरिजिनल पार्टी होने के बावजूद जनता 'फेक पार्टी' का समर्थन क्यों करेगी? राज्यवर्धन ने कहा कि कांग्रेस वाले जो धर्म की बात करते हैं वे नकली हैं.
बीजेपी ने कांग्रेस को धार्मिक मामलों में नकली पार्टी करार देते हुए कहा कि जब कोई असल चीज लोगों को पास होती है तो पायरेटेड कॉपी को पसन्द नहीं करते. कांग्रेस की तरफ़ से भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी के तिलकधारी पोस्टरों के सवाल पर प्रतिक्रिया देते हुए राठौड़ ने यह बात कही. राठौड़ ने कहा कि 'धर्म की जय हो, अधर्म का नाश हो' के पोस्टर लगाने वाले नकली पार्टी के लोग हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि अगर फिर भी कांग्रेस धर्म के रास्ते पर आती है तो अच्छी बात है. इसके साथ ही राठौड़ ने अपने बयान में 'जय श्री राम' का नारा भी लगाया.
इसके साथ ही कांग्रेस नेता जयराम रमेश के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस नेताओं की बातें बड़ी होती हैं और काम छोटे. उन्होंने कहा कि इन्दिरा गांधी ने भी गरीबी हटाओं का नारा तो दिया था लेकिन उस समय इस नारे पर ज्यादा काम नहीं हुआ. राठौड़ ने कहा कि ये वही जयराम रमेश हैं, जिन्होंने राहुल गांधी को कहा और उसके बाद उन्होंने 'जय सियाराम' का नारा दिया. राठौड़ बोले कि यह सोच विभाजनकारी है. राठौड़ ने कहा कि इन्होंने यह गलत नारा देना शुरू किया. यह भी विभाजन की बात कर रहे हैं. राज्यवर्धन बोले कि पूरे देश के नौजवान एक ही तरह से एक स्वर में राम भक्त हैं और अपने धर्म का पालन करते हैं.
बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने भारत जोड़ो यात्रा पर कहा कि भारत जोड़ने का असली काम तो बीजेपी और केन्द्र की सरकार कर रही है. राठौड़ ने कहा कि नॉर्थ-ईस्ट के राज्य अब विकास में साथ हैं. केन्द्र के मन्त्री वहां जाते हैं. विकास योजनाओं की घोषणा वहां से होती है और वहां पर विकास दिख भी रहा है. राठौड़ ने कहा कि कश्मीर में धारा 370 बीजेपी ने ही हटाई. उन्होंने कहा कि बीजेपी अपने एक्शन में देश को जोड़ने की बात करती रही है और उस पर अमल भी किया है.
राज्यवर्धन ने भारत जोड़ो यात्रा को कांग्रेस नेता राहुल गांधी की री -लॉन्चिंग यात्रा बताते हुए कहा कि हम किसी व्यक्ति की री-लॉन्चिंग यात्रा में शामिल नहीं हो सकते. उन्होंने कहा कि वे पूरे देश के नौजवानों की क्षमता में भरोसा रखते हैं और चाहते हैं कि अगर इमेज सुधरे तो पूरे देश के नौजवानों की इमेज सुधरे. राठौड़ ने कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी पूरे देश की इमेज सुधारने में लगे हुए हैं. उन्होंने कहा कि एक व्यक्ति की इमेज सुधारने में बीजेपी शामिल नहीं हो सकती.
ये भी पढ़े..
राहुल गांधी की यात्रा में चर्चा का विषय बनी सचिन पायलट की ये टी-शर्ट, जाने क्या है वजह