जयपुर का 296 वां स्थापना दिवस के अवसर पर साइक्लोथॉन का आयोजन
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1965841

जयपुर का 296 वां स्थापना दिवस के अवसर पर साइक्लोथॉन का आयोजन

Jaipur News: जयपुर का 296 स्थापना दिवस स्मार्ट सिटी व नगर निगम की तरफ से बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस अवसर पर साइकिल रैली के साथ-साथ मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं. 

फाइल फोटो

Jaipur News: देश के सबसे खूबसूरत शहरों में से एक जाने-जाने वाले पिंक सिटी जयपुर  का आज स्थापना दिवस है. पर्यटकों को सबसे ज्यादा लुभाने वाला शहर जयपुर आज 296 साल का हो गया. 18 नवंबर 1727 को  महाराज जयसिंह द्वितीय ने जयपुर शहर की स्थापना की थी, तब से जयपुर शहर की खूबसूरती देशी-विदेशी पर्यटकों को खूब लुभाती आ रही है.

यह भी पढ़े: 296 साल का हुआ जयपुर, पानी की कमी के कारण राजा ने बसाई थी गुलाबी नगरी

पूरी खबर
जयपुर का 296 स्थापना दिवस स्मार्ट सिटी व नगर निगम की तरफ से बड़े धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. स्मार्ट सिटी कमिश्नर राजेंद्र सिंह शेखावत के नेतृत्व में साइकिल रैली के साथ-साथ मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं. तो वहीं नगर निगम ग्रेटर महापोर डॉ सौम्या गुर्जर भी जयपुर के स्थापना दिवस के उपलक्ष में आज विभिन्न मंदिरों में पूजा अर्चना कर महाराज जयसिंह की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगी.

स्मार्ट सिटी की तरफ से साइक्लोथन का आयोजन 
जयपुर के स्थापना दिवस के अवसर पर आज शहर वासी जयपुर का जन्मोत्सव मना रहे हैं. ऐसे में स्थापना दिवस के उपलक्ष में स्मार्ट सिटी की तरफ से साइक्लोथन का आयोजन किया गया है. साइक्लोथॉन के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए शहर भर से लोग आ रहे है. 

यह भी पढ़े: स्कूली छात्रों के लिए इंडियन आर्मी ने आयोजित किया क्विज कंपीटिशन

 

मतदाताओं के लिए जागरूकता अभियान  
नगर निगम ग्रेटर के कमिश्नर बाबूलाल गोयल ने बताया कि जयपुर का स्थापना दिवस के साथ में चुनावी दौर भी है. ऐसे में साइक्लोथॉन के माध्यम से अधिक से अधिक मतदान करने का संदेश दिया गया है. इसके साथ ही मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विभिन्न कार्यक्रम भी आयोजित करवाए जा रहे हैं. सभी जोन में दीपदान का कार्यक्रम रखा गया है, सभी सरकारी वाहनों पर मतदाता जागरूकता से संबंधित स्लोगन व नारे लिखे गए है.  

कई कार्यक्रमों का आयोजन
बाबूलाल गोयल ने बताया कि लोकतंत्र के इस उत्सव में लोगों की अधिक से अधिक भागीदारी हो इसको ध्यान में रखते हुए साइकिल रैली का भी आयोजन किया जा रहा है. साथ ही मतदाताओं को जागरूक करने के लिए स्मार्ट सिटी के तत्वाधान में कई कार्यक्रम लगातार आयोजित किया जा रहे हैं. नुक्कड़ नाटक, रैलिया बैनर पोस्टर, स्लोगंस आदि के द्वारा जागरूक किया जा रहा है. स्थापना दिवस के उपलक्ष में  गंगापोल के मंदिर में पूजा-अर्चना कर जयपुर वासियों से और जयपुर के युवाओं से यह आह्वान करूंगा कि शहर को साफ रखने में भी अपना योगदान दें.

Trending news