Delhi Dense Fog Flights Diverted : दिल्ली में धने कोहरे के कारण विभिन्न शहरों से दिल्ली जा रही फ्लाइट्स को जयपुर के लिए डायवर्ट किया गया. दिल्ली जाने वाली 11 और अमृतसर जाने वाली एक फ्लाइट डायवर्ट होकर जयपुर पहुंची.
Trending Photos
Dense fog in delhi flights Divert News : दिल्ली में आज सुबह ठंड और कोहरे का डबल अटैक था. इसका असर हवाई सफर पर भी पड़ा. मंगलवार की सुबह राजधानी घने कोहरे की चादर में लिपटी रही. बात विजिबिलिटी की करें तो 50 मीटर से भी कम रही.
जिसके चलते ट्रेन और उड़ानें प्रभावित रही. IGI एयरपोर्ट की आधिकारिक जानकारी के मुताबिक, 30 से ज्यादा उड़ानों पर कोहरे का असर पड़ा है. वहीं, 12 फ्लाइट्स की लैंडिंग को जयपुर डायवर्ट किया गया है.
IMD के मुताबिक, सोमवार सुबह दृश्यता शून्य हो जाने के बाद दिल्ली में लगातार दूसरे दिन घना कोहरा दर्ज किया गया है. मंगलवार की सुबह विजिबिलिटी 50 मीटर से भी कम थी.
जिसके दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर आज सुबह से ही फ्लाइट्स का संचालन बिगड़ा रहा. दिल्ली एयरपोर्ट पर कोहरा होने से दृश्यता कम रही. इस कारण फ्लाइट्स की लैंडिंग में समस्या देखी गई.
इस कारण विभिन्न शहरों से दिल्ली जा रही फ्लाइट्स को जयपुर के लिए डायवर्ट किया गया. दिल्ली जाने वाली 11 और अमृतसर जाने वाली एक फ्लाइट डायवर्ट होकर जयपुर पहुंची. इनमें एक कार्गो फ्लाइट भी आज डायवर्ट होकर जयपुर पहुंची.
हालांकि इस दौरान यात्री विमानों के अंदर ही बैठे रहे. बाद में दिल्ली एयरपोर्ट के एयर ट्रैफिक कंट्रोल से अनुमति मिलने पर फ्लाइट्स एक-एक कर वापस दिल्ली के लिए रवाना हुई. दिल्ली एयरपोर्ट से कितनी फ्लाइट जयपुर डायवर्ट की गई
- स्पाइसजेट की बेंगलूरु से दिल्ली फ्लाइट SG-204
- एयर इंडिया की अहमदाबाद से दिल्ली फ्लाइट AI-818
- स्पाइसजेट की हैदराबाद से दिल्ली फ्लाइट SG-160
- एयर इंडिया की बेंगलूरु से दिल्ली फ्लाइट AI-513
- इंडिगो की लखनऊ से दिल्ली फ्लाइट 6E-2108
- एयर इंडिया की भोपाल से दिल्ली फ्लाइट AI-436
- अकासा एयर की अहमदाबाद से दिल्ली फ्लाइट QP-1145
- अकासा एयर की बेंगलूरु से दिल्ली फ्लाइट QP-1359
- एयर इंडिया की दमाम से दिल्ली फ्लाइट AI-914
- दुबई से अमृतसर जा रही स्पाइसजेट की फ्लाइट SG-56
- विस्तारा की पुणे से दिल्ली फ्लाइट UK-972 हुई डायवर्ट
- क्विकजेट की एक कार्गो फ्लाइट भी हुई डायवर्ट
- मुम्बई से दिल्ली जा रही थी यह कार्गो फ्लाइट