दूदू: फार्म पोंड में गिरने से वृद्ध की मौत, SDRF टीम ने दलदल में फंसा शव निकाला बाहर
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1348017

दूदू: फार्म पोंड में गिरने से वृद्ध की मौत, SDRF टीम ने दलदल में फंसा शव निकाला बाहर

उपखंड के गांव तुंबीपूरा में फार्म पोंड में डूबने से एक वृद्ध की मौत हो गई. सूचना पर मौजमाबाद पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकालने का प्रयास किया. 

दूदू: फार्म पोंड में गिरने से वृद्ध की मौत, SDRF टीम ने दलदल में फंसा शव निकाला बाहर

Dudu: मौजमाबाद उपखंड के गांव तुंबीपूरा में फार्म पोंड में डूबने से एक वृद्ध की मौत हो गई. सूचना पर मौजमाबाद पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकालने का प्रयास किया लेकिन, सफलता हाथ नहीं लगी. पुलिस ने एसडीआरएफ की टीम को मौके पर बुलाया. वहीं, टीम में काफी मेहनत के बाद शव को बाहर निकाला. 

पुलिस ने बताया कि रामकिशन जाट 62 वर्ष पशु चराने गया था और पैर फिसल कर फॉर्म पोंड में गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई. मौजमाबाद उपखंड मुख्यालय के राजस्व गांव तुंबीपुरा में फार्म पोंड में डूबने से एक वृद्ध की मौत हो गई. घटना का पता चलते ही स्थानीय लोगों ने वृद्ध को निकालने के प्रयास किए लेकिन वह गहरे पानी में चला गया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय गोताखोरों की मदद से शव तलाशा लेकिन, सफलता नहीं मिली. 

इसके बाद पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने काफी मशक्कत के बाद शव को निकाला. मौजमाबाद थाना प्रभारी रामस्वरूप मीणा ने बताया कि रामकिशन जाट (62) निवासी तुंबीपुरा गांव में अपने मवेशी चराने गया था. इस दौरान वह फार्म पोंड के पास बैठ गया. अचानक पैर फिसलने से वह डूब गया. मौके पर मौजूद लोगों ने उसे निकालने के प्रयास किए लेकिन, बचा नहीं सके. 

इसके बाद घटना की सूचना पुलिस, स्थानीय सरपंच व तहसीलदार अभिषेक कुमार सिंह को दी, जिस पर हेड कांस्टेबल रमेश चंद और श्रवण कुमार पहुंचे. उन्होंने एसडीआरएफ टीम को बुलवाया. टीम 2 घंटे बाद मौके पर पहुंची और शव की तलाश शुरू की. इससे पहले स्थानीय गोताखोर भी शव की तलाश में जुटे रहे लेकिन. शव दलदल में जा फंसा. एसडीआरएफ की टीम ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद शव गहराई में दलदल से निकाला और शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है. 

परिवार में मचा कोहराम
हादसे की सूचना मिलते ही मृतक रामकिशन जाट के परिवार में कोहराम मच गया. रामाकिशन के 2 पुत्र हैं, जिनमें से एक जेल में है और वहीं दूसरा बेटा अविवाहित है. उसकी एक बेटी है, जिसकी मानसिक हालत ठीक नहीं है. 

Reporter- Amit Yadav 

 

जयपुर की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें. 

अन्य खबरें

राजस्थान की इस दरगाह के गुंबद में निकलती थी शक्कर, अजान के साथ होती है आरती, चढ़ता है नारियल 

हैंडसम IAS अतहर आमिर ने होने वाली दुल्हनिया महरीन संग काटा केक, लोग बोले- सो रोमांटिक

 

Trending news