दूदू पुलिस ने किया लूट की वारदात का पर्दाफाश, 2 आरोपी गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1333366

दूदू पुलिस ने किया लूट की वारदात का पर्दाफाश, 2 आरोपी गिरफ्तार

दूदू थाना पुलिस को जुलाई में गाड़ी चालक के साथ हुई लूट की वारदात का खुलासा कर 2 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. साथ ही आरोपियों की निशानदेही पर लूट की गाड़ी और चालक का एंड्रॉइड मोबाइल सहित लूटे हुए 15000 रुपये बरामद कर लिए हैं. 

दूदू पुलिस ने किया लूट की वारदात का पर्दाफाश, 2 आरोपी गिरफ्तार

Dudu: दूदू थाना पुलिस ने कामयाबी हासिल करते हुये लूट की वारदात का खुलासा किया है. साथ ही लूटी गई एटिऑस गाड़ी, एक एंड्रॉइड फ़ोन सहित 15 हजार रुपये बरामद करने में सफलता अर्जित कर लूट के 02 आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है. 

बता दें कि 24 जुलाई को जयपुर 200 फुट के पास से साखून के लिए गाड़ी को किराए पर लेकर दूदू थाना क्षेत्र के पड़ासोली के पास आरोपियो ने गाड़ी चालक के साथ मारपीट कर गाड़ी लूट कर फरार हो गए थे. साथ ही गाड़ी चालक के पास से एक एंड्रॉयड फ़ोन और 15000 रुपये लूट लिए थे. आरोपियों से पूछताछ में पता चला के आरोपियो द्वारा गाड़ी लूट की कई वारदातों को अंजाम दिया था.

यह भी पढे़ं- Weather Update: राजस्थान में फिर छाए काले बादल, इन जिलों में झमाझम बारिश का अलर्ट जारी

दूदू थाना पुलिस को जुलाई में गाड़ी चालक के साथ हुई लूट की वारदात का खुलासा कर 2 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. साथ ही आरोपियों की निशानदेही पर लूट की गाड़ी और चालक का एंड्रॉइड मोबाइल सहित लूटे हुए 15000 रुपये बरामद कर लिए हैं. 

दूदू थाना प्रभारी जोगेन्द्र राठौर ने बताया के परिवादी महेश यादव ने दूदू थाने पर मामला दर्ज करवाया, जिस पर दूदू थाना प्रभारी ने एक विशेष टीम का गठन कर मामले की जांच कर आरोपियों द्वारा गाड़ी जोधपुर बेच देने का सुराग पुलिस के हाथ लगा. पुलिस ने जोधपुर से गाड़ी को बरामद कर आरोपियो की तलाश में सघन अभियान चलाकर भाग चंद गुर्जर आकोदा, कुलदीप सिंह दूदू को गिरफ्तार किया. 

साथ ही आरोपियो की निशानदेही पर लूटे हुआ एंड्रॉइड फ़ोन और 15000 रुपये बरामद किए. इस लूट के मामले में चोरी की गाड़ी खरीदने के एक आरोपी को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है, जिसकी निशान देही पर पुलिस अन्य आरोपियों तक पहुच पाई. फिलहाल आरोपियो से पुलिस पूछताछ करने में जुटी हुई है.

Reporter- Amit Yadav

 

जयपुर की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

यह भी पढे़ं- जिंदगी भर पति से ये बातें छिपाती है हर पत्नी, आखिरी दम तक नहीं बताती, खुद ले सकते टेस्ट

यह भी पढ़ें- बसे-बसाए घर को तहस-नहस कर देती हैं इस तरह की महिलाएं, जानें आपके घर में लक्ष्मी या....

यह भी पढे़ं- शादीशुदा पतियों के लिए खास कैंप, कुंआरे लड़के भी जरूर करें अटेंड, मिलेगा प्यार ही प्यार

 

Trending news