दूदू थाना पुलिस को दूदू कस्बे से चोरी गई 55 क्विंटल पोषाहार से भरी पिकअप गाड़ी को बरामद करने में सफलता मिली है. चोरी का आरोपी मौके से फरार हो गया और चोरी किए गए 55 क्विंटल गेहूं को भी आरोपी ने खुर्दबुर्द कर दिया.
Trending Photos
Dudu: दूदू थाना पुलिस को दूदू कस्बे से चोरी गई 55 क्विंटल पोषाहार से भरी पिकअप गाड़ी को बरामद करने में सफलता मिली है. चोरी का आरोपी मौके से फरार हो गया और चोरी किए गए 55 क्विंटल गेहूं को भी आरोपी ने खुर्दबुर्द कर दिया.
यह भी पढ़ें-नारलाई सरपंच मीणा ने ट्यूबवेल से पेयजल सप्लाई का किया शुभारंभ
दरअसल, 2 दिन पूर्व दूदू में चोरों ने पोषाहार से भरी गाड़ी को चुराकर फरार हो गए थे. इस मामले में पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुए चोरी की गई गाड़ी को बरामद कर लिया. वहीं पुलिस चोरी के आरोपी की तलाश में जुटी है औऱ चोरी गए पोषाहार को भी बरामद करने में लगी है.
दूदू थाना पुलिस को कस्बे से चोरी गई 55 क्विंटल पोषाहार से भरी पिकअप गाड़ी को बरामद करने में सफलता मिली है. हालांकि चोरी करने का आरोपी फिलहाल फरार है. पोषाहार को आरोपी ने खुर्दबुर्द कर दिया है. सहायक उप निरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद ने बताया के व्यापारी घर के बाहर खड़ी पोषाहार से भरी पिकअप गाड़ी 28 अप्रैल की रात्रि को चोर चुराकर ले जाने का मामला दर्ज किया गया. जिसके बाद दूदू पुलिस ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल कार्रवाई कर चोरी की गई पिकअप गाड़ी को महला से बरामद कर लिया.
हालांकि आरोपी मौके से फरार हो गया और गाड़ी में भरा 55 क्विंटल पोषाहार को खुर्दबुर्द कर दिया. जिसकी तलाश में पुलिस निरंतर दबिश दे रही है. थाना अधिकारी द्वारा पिकअप चोरी के मामले में एक विशेष टीम का गठन किया गया. जिसमें विशेष भूमिका में सहायक उप निरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद हेड कांस्टेबल दिनेश, महेंद्र दायमा, सुरेश चौधरी, अशोक, तारा चंद ने गाड़ी बरामद करने में अहम भूमिका अदा की.
Reporter- Amit Yadav