''कलाम कोचिंग पर ED की रेड से गोविंद डोटासरा को क्यों हो रही घबराहट?''
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1814627

''कलाम कोचिंग पर ED की रेड से गोविंद डोटासरा को क्यों हो रही घबराहट?''

सीकर में कलाम कोचिंग इंस्टिट्यूट पर हो रही ईडी की कार्रवाई को लेकर भाजपा ने पीसीसी चीफ गाेविंद डोटासरा पर निशाना साधा है. भाजपा की राष्ट्रीय मंत्री अल्का गुर्जर ने कहा कि ईडी अपनी कार्रवाई कर रही है.

''कलाम कोचिंग पर ED की रेड से गोविंद डोटासरा को क्यों हो रही घबराहट?''

Sikar ED raid on Kalam Coaching : सीकर में कलाम कोचिंग इंस्टिट्यूट पर हो रही ईडी की कार्रवाई को लेकर भाजपा ने पीसीसी चीफ गाेविंद डोटासरा पर निशाना साधा है. भाजपा की राष्ट्रीय मंत्री अल्का गुर्जर ने कहा कि ईडी अपनी कार्रवाई कर रही है. इसमें सब साफ हो जाएगा.

बीजेपी प्रदेश कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान एक सवाल के जवाब में बीजेपी की राष्ट्रीय मंत्री अलका गुर्जर ने कहा कि यदि ईडी की कार्रवाई की बात है तो जो बीजेपी नेता लगातार उठाते रहे हैं, उसमें सच्चाई है. जांच के बाद वास्तविकता सामने आ जाएगी कि भाजपा लगातार जो आरोप लगा रही थी वो पूरी तरह सच थे.

अलका गुर्जर ने कहा कि डोटासरा बताएं कि कलाम इंस्टीट्यूट से उनके क्या है संबंध. यदि उनका कोई सम्बंध नहीं है तो फिर कलाम इंस्टिट्यूट पर ईडी कार्रवाई से डोटासरा को घबराहट क्यों हो रही है. यह वह सच्चाई है जो भाजपा और भाजपा के नेता बार बार उठाते आए हैं . अब कितने आरएएस और बनेंगे नाथी तेरे बाड़े में, इससे ज्यादा मुझे नहीं लगता कि कुछ बताने की है जरूरत, क्योंकि यदि ईडी कर रही है कार्रवाई तो वास्तविकता आ जाएगी सामने.

 

चुनावी साल में केंद्रीय एजेंसियों के दुरूपयोग के आरोप अलका गुर्जर ने कहा कि ईडी और सीबीआई की बात आप कर रहे हैं, लेकिन महापौर के खिलाफ तो खुद कार्रवाई कर रहे हैं. भ्रष्टाचार जहां होगा, वहां कार्रवाई होगी.

नए जिलों के गठन के बारे में अलका गुर्जर ने कहा कि सरकार की मंशा कानून बनाने की की है, रिलीफ देने की नहीं है. बजट का प्रावधान ही नहीं किया. 50 जिले बनाए अच्छी बात है लेकिन बजटीय प्रावधान करना चाहिए था. अब बताएं कि कितनी घोषणाएं की कितनी पूरी की गई. चुनाव आ रहे हैं तो मुद्दों से ध्यान भटका कर इस तरह से काम करके तालियां बजवाने का काम कर रहे हैं सीएम. जनता ने उनको ताली बजाकर विदा करने का मन कर लिया है.

ये भी पढ़ें-

राजस्थान का वो शिव मंदिर जहां बाल श्रीकृष्ण का हुआ था मुंडन, मानें जाते हैं राजपूतों के कुलदेवता

10वीं पास के लिए सरकारी नौकरी करने का मौका,  30 हजार से ज्यादा पद पर निकली बंपर भर्ती

Trending news