बैठक में सभी मंत्री ऑफलाइन मौजूद रहेंगे. बैठक में सर्कुलेशन के माध्यम से हुए निर्णयों और अन्य विभागीय एजेंडों को बैठक में रखा जाएगा. इसमें विभिन्न विभागों के सेवा नियमों से जुड़े एजेंडे शामिल है. बैठक में यूडीएच, एलएसजी, उच्च शिक्षा, मेडिकल, जल संसाधन विभाग के एजेंडो पर मुहर लगेगी.
Trending Photos
Jaipur: मुख्यमंत्री आवास पर शाम 6 बजे कैबिनेट और 6.30 बजे मंत्री परिषद की बैठक होगी. बैठक में सभी मंत्री ऑफलाइन मौजूद रहेंगे. बैठक में सर्कुलेशन के माध्यम से हुए निर्णयों और अन्य विभागीय एजेंडों को बैठक में रखा जाएगा.
यह भी पढ़ें- गुलाबचंद कटारिया का बड़ा बयान, कहा- बीजेपी में नहीं कोई असंतुष्ट धड़ा
इसमें विभिन्न विभागों के सेवा नियमों से जुड़े एजेंडे शामिल है. बैठक में यूडीएच, एलएसजी, उच्च शिक्षा, मेडिकल, जल संसाधन विभाग के एजेंडो पर मुहर लगेगी.
मुख्य बिंदु
गहलोत कैबिनेट की बैठक 6 बजे सीएमआर में
6.30 बजे होगी मंत्रीपरिषद की बैठक
सर्कलेशन से हुए निर्णयों को रखेंगे कैबिनेट में
उच्च शिक्षा विभाग के 3 एजेंडे
हरिदेव जोशी पत्रकारिता विश्वविद्यालय संशोधन विधेयक 2022 के प्रारूप
ड्यून्स विवि जोधपुर विधेयक 2021 और
सौरभ विवि हिण्डौनसिटी करौली विधेयक 2021 पर कैबिनेट की लगेगी मुहर
चिकित्सा विभाग के सेवा नियमों से जुड़े 2 एजेंडो पर लगेगी मुहर
जल संसाधन विभाग का एक एजेंडा
ईसरदा बांध परियोजना के डूब क्षेत्र के गांवों में विशेष अनुदान राशि के भुगतान पर लगेगी मुहर
नगरीय विकास विभाग का एक एजेंडा
राजस्थान भू राजस्व अधिनियम की धारा 90 ए की उप धारा 8 में संशोधन पर लगेगी मुहर
प्रारंभिक शिक्षा विभाग का एक एजेंडा
प्राथमिक ओर उच्च प्राथमिक अध्यापक पद के लिए
सीधी भर्ती प्रक्रिया और पद्धति निर्धारण के लिए
पंचायतीराज नियमों में संशोधन
स्वायत शासन विभाग के 2 एजेंडों पर कैबिनेट की मुहर लगेगी.