गहलोत सरकार ने गौशालाओं की अनुदान की अवधि 6 से बढ़ाकर 9 माह की
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1190000

गहलोत सरकार ने गौशालाओं की अनुदान की अवधि 6 से बढ़ाकर 9 माह की

 मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश में गौशालाओं को दी जा रही अनुदान की अवधि 6 माह से बढ़ाकर 9 माह किए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.चालू वित्तीय वर्ष से ही गौशालाओं को 9 माह का अनुदान दिया जाएगा. अतिरिक्त 3 माह की राशि एसडीआरएफ योजना के तहत उपलब्ध कराई जाएगी.

गहलोत सरकार ने गौशालाओं की अनुदान की अवधि 6 से बढ़ाकर 9 माह की

जयपुर: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश में गौशालाओं को दी जा रही अनुदान की अवधि 6 माह से बढ़ाकर 9 माह किए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.चालू वित्तीय वर्ष से ही गौशालाओं को 9 माह का अनुदान दिया जाएगा. अतिरिक्त 3 माह की राशि एसडीआरएफ योजना के तहत उपलब्ध कराई जाएगी. एसडीआरएफ से फंड प्राप्त नहीं होने की स्थिति में 358 करोड़ रूपए की अतिरिक्त राशि गोपालन विभाग की वर्तमान योजना में वहन की जाएगी.

उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार ने पहले ही भरण पोषण अनुदान में वृद्धि करते हुए बड़े पशुओं के लिए अनुदान राशि 32 रूपए से बढ़ाकर 40 रूपए प्रतिदिन और छोटे पशुओं के लिए 16 रूपए से बढ़ाकर 20 रूपए प्रतिदिन कर दी थी. इसी क्रम में अब गर्मी, सीमित संसाधन और पेयजल की आ रही समस्याओं को देखते हुए मुख्यमंत्री ने यह निर्णय किया है.

Trending news