Trending Quiz : वो कौन सी चीज है, जिसे काटने पर लोग गाना गाने लगते हैं?
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1896816

Trending Quiz : वो कौन सी चीज है, जिसे काटने पर लोग गाना गाने लगते हैं?

Trending Quiz : क्विज के अतरंगी सवाल सुनकर आपका दिमाग भी चक्कर खा सकता है. कुछ तो ऐसे रोचक और जटिल सवाल होते हैं, जिन्हें जानकर जीनियस भी चक्कर खा जाएं. हम भी आपके लिए कुछ ऐसे ही सवाल, लेकर आए हैं, जो अपके लिए उपयोगी और करियर बनाने में मददगार साबित हो सकते हैं. ...

 

Trending Quiz : वो कौन सी चीज है, जिसे काटने पर लोग गाना गाने लगते हैं?

General Knowledge Trending Quiz : ट्रेंडिंग क्विज के रोचक सवाल इंटरनेट पर खूब सर्च किए जा रहे हैं. प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे बच्चों के लिए तकनीकी दुनिया की ये नई प्रणाली वरदान साबित हो रही है. बच्चे इनकी मदद से अपनी जनरल नॉलेज को मजबूत करने में जुटे हुए हैं. हम भी आपके लिए कुछ ऐसे से बेहतरीन सवाल और उनके जवाब लेकर आए हैं, जो आपके लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं.

सवाल 1 - आखिर ऐसा कौन सा जीव है, जिसकी आंखें नहीं होती है?
जवाब 1 - बता दें कि कंचुआ ही वो जीव है, जिसकी आंखें नहीं होती है.

सवाल 2 - आखिर वो कौन सा जीव है, जिसके बच्चे अंडे के अंदर से ही बातें करना शुरू कर देते हैं?
जवाब 2 - दरअसल, कछुए के बच्चे अंडे के अंदर से ही बातें करना शुरू कर देते हैं.

यह भी पढ़ें...

किस उम्र तक पिता बन सकते हैं पुरुष..?

सवाल 3 -  किस देश का झंडा सीधा हो या उल्टा, एक समान ही नजर आता है?
जवाब 3 - दरअसल, जापान वो देश है जिसका झंडा सीधा हो या उल्टा, एक समान ही नजर आता है.

सवाल 4 - भारत का सबसे गर्म जिला कौन सा है?
जवाब 4 - फलोदी भारत में सबसे गर्म स्थान होने के लिए जाना जाता है, जहां तापमान 51 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है. यह थार रेगिस्तान के बफर जोन में है. ये जगह रेगिस्तान के पास होने की वजह से भी यहां का तापमान सबसे ज्यादा दर्ज किया जाता है.

सवाल 5 - भारत में कौन सा फूल साल भर खिलता है?
जवाब 5 - गुड़हल पूरे साल खिलने वाला बारहमासी फूल वाला पौधा है.

सवाल 6 - ऐसा कौन सा पेड़ है जिस पर फूल नहीं आता?
जवाब 6 - फर्न एक ऐसा पौधा है जिसमें फूल नहीं होता है.

सवाल 7 - वह कौन सी चीज है, जिसे काटने पर लोग गाना गाने लगते हैं?
जवाब 7 - दरअसल, वह चीज है बर्थडे केक, जिसे काटने पर लोग गाना गाने लग जाते हैं.

यह भी पढ़ें...

किस देश में लड़कियां इतनी कम हैं, कि मंडी से लाई जाती है दुल्हन?

Trending news