Trending Quiz : कौन सा जानवर है, जो अपनी जीभ को नहीं हिला सकता है?
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1880115

Trending Quiz : कौन सा जानवर है, जो अपनी जीभ को नहीं हिला सकता है?

Trending Quiz : क्विज के जरिए लोग अपनी नॉलेज बढ़ा लेते हैं. इससे लोगों की जनरल नॉलेज तो बढ़ती ही है, इसके सवाल आम जिंदगी और प्रतियोगी परीक्षाओं में भी बहुत उपयोगी साबित हो सकते हैं. हम आज आप से ऐसे ही कुछ खास सवाल पूछने जा रहे हैं, और उनके जवाब भी देंगे.

 

Trending Quiz : कौन सा जानवर है, जो अपनी जीभ को नहीं हिला सकता है?

General Knowledge Trending Quiz: पढ़ाई की बात आए और जनरल नॉलेज की बात न हो ऐसा तो हो ही नहीं सकता है. आज हम आपको जीके के ऐसे ही सवालों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके बहुत काम के तो हैं ही लेकिन आसान भी हैं. उनके जवाब ऐसे नहीं हैं जो आपको मालूम न हों लेकिन हां आप उसका अंदाजा न लगा पाएं ऐसा हो सकता है. अगर आप भी अपनी जनरल नॉलेज बढ़ाना चाहते हैं तो फिर तैयार हो जाइए हमारे इन सवालों को पढ़ने और समझने के लिए.

सवाल 1 - भारत का पहला अखबार कौन सा था?
जवाब 1 - देश के पहले अखबार को शुरू करने का श्रेय जाता है आयरिशमैन जेम्स ऑगस्टस हिक्की को. नाम था 'द बंगाल गजट'.

सवाल 2 - बताएं भारत के अलावा किस देश का राष्ट्रीय पशु बाघ है?
जवाब 2 - बता दें कि भारत के पड़ोसी देश बांग्लादेश का राष्ट्रीय पशु भी बाघ (Tiger) है.

सवाल 3 - भारत की सबसे चौड़ी नदी कौन सी है?
जवाब 3 - ब्रह्मपुत्र भारत में सबसे चौड़ी नदी है. ब्रह्मपुत्र नदी मानसरोवर झील के पास कैलाश श्रेणी के चेमायुंगडुंग हिमनद से सियांग या दिहांग के नाम से निकलती है.

सवाल 4 - हवाई जहाज का आविष्कार किस देश में हुआ था?
जवाब 4 - हवाई जहाज बनाने का क्रेडिट ऑरविल व विलबर नाम के अमेरिकी राइट बंधुओं को दिया जाता है. बताया जाता है कि उनके बनाए हवाई जहाज ने 17 दिसंबर 1903 को पहली सफल उड़ान भरी.

सवाल 5 - घर में कौन सा पौधा लगाने पर सांप आसपास भी नहीं फटकते?
जवाब 5 - घर में सर्पगंधा का पौधा लगाने सांप हमेशा 100 मीटर दूर ही रहते हैं. इसकी गंध इतनी अजीब होती है कि सांप उससे दूर ही रहना पसंद करते हैं. इस पौधे का वैज्ञानिक नाम सवोल्फिया सर्पेतिना है. आप इस पौधे को आसानी से गमले में भी लगा सकते हैं. 

सवाल 6 - जानवर में सबसे तेज नजर किसकी होती है?
जवाब 6 - सबसे तेज होती है पेरग्रिन बाज की नजर. यह बाज प्रति सेकंड लगभग 130 फ्रेम देख सकता है.

सवाल 7 - कौन सा जानवर है जो अपनी जीभ को नहीं हिला सकता है?
जवाब 7 - मगरमच्छ ही वो जानवर है, जो अपनी जीभ को नहीं हिला सकता है.

यह भी पढ़ें...

किस उम्र तक पिता बन सकते हैं पुरुष...?

Trending news