Trending Quiz : हजारों वर्षों से जीवित सात चिरंजीवी कौन-कौन हैं?
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1925423

Trending Quiz : हजारों वर्षों से जीवित सात चिरंजीवी कौन-कौन हैं?

Trending Quiz : ट्रेंडिंग क्विज के सवालों ने इंटरनेट पर खूब धूम मचा रखी है. प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयार में क्विज अहम भूमिका निभा रहा है. हम भी आपसे कुछ ऐसे ही सवाल करने जा रहे हैं, जो आपके लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं.

 

Trending Quiz : हजारों वर्षों से जीवित सात चिरंजीवी कौन-कौन हैं?

General Knowledge Trending Quiz : क्विज एक ऐसा माध्यम है, जिसे स्कूलों-कॉलेजों में एक गेम की तरह खेला जाने लगा है. इसके अतरंगी सवाल लोगों को खूब पसंद आ रहे हैं. इन दिनों इंटरनेट पर क्विज के सवाल और उनके जवाब बड़ी मात्रा में सर्च किए जाते हैं. अगर आप भी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, तो हम आपके लिए कुछ ऐसे सवाल और उनके जवाब लेकर आए हैं, जो आपके लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं.

सवाल 1 - क्या आप जानते हैं कि आखिर भारत में कितनी बार नोटबंदी हो चुकी है?
जवाब 1 - बता दें कि भारत में अब तक 3 बार नोटबंदी हो चुकी है.

सवाल 2 - आखिर कौन सा पेड़ सबसे ज्यादा ऑक्सिजन देता है?
जवाब 2 - बता दें कि पीपल का पेड़ सबसे ज्यादा ऑक्सिजन देता है. 

सवाल 3 - कौन सी चीज गर्म करने पर जम जाती है?
जवाब 3 - वो चीज है अंडा, जो गर्म करने पर जम जाता है.

सवाल 4 - शरीर का कौन सा अंग जन्म के बाद आता है और मृत्यु से पहले चला जाता है?
जवाब 4 - दांत इंसान के शरीर का वो हिस्सा है, जो उसके पैदा होने के बाद आते हैं और बुढ़ापे में उसके मरने से पहले चले जाते हैं.

सवाल 5 - दुनिया में सबसे ज्यादा तूफान किस देश में आते हैं?
जवाब 5 - दुनिया में सबसे ज्यादा तूफान अमेरिका में आते हैं.

यह भी पढ़ें...

वो कौन सा काम है, जो कुवांरी लड़कियों को लिए वर्जित है?

सवाल 6 - इंसान के शरीर का आखिरी अंग कौन सा है जो बढ़ना बंद कर देता है?
जवाब 6 - संपूर्ण कंकाल एक ही समय में बढ़ना बंद नहीं करता है. पहले हाथ और पैर रुकते हैं, फिर विकास का अंतिम क्षेत्र रीढ़ होता है.

सवाल  7 -  हजारों वर्षों से जीवित वह सात चिरंजीवी कौन-कौन हैं? 
जवाब  7 -  अश्वत्थामा, बलि, व्यास, हनुमान, विभीषण, कृपाचार्य और भगवान परशुराम ये सभी सात चिरंजीवी हैं.

Trending news