Gold Silver Price Today: पूरे देश में आज एक साथ गिर गए सोना और चांदी के दाम, जानिए लेटेस्ट भाव
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1211027

Gold Silver Price Today: पूरे देश में आज एक साथ गिर गए सोना और चांदी के दाम, जानिए लेटेस्ट भाव

Gold Silver Price 7 June 2022: सोना और चांदी कीमतों में तेजी का दौर सप्ताह के दूसरे ही दिन थमता नजर आया. सोना कीमतों में आज 400 से लेकर 450 रुपए प्रति दस ग्राम की गिरावट रही. निवेशकों का सकारात्मक रूख नहीं होने से दोनों में आज गिरावट रही.

फाइल फोटो

Gold Silver Price 7 June 2022: सोना और चांदी कीमतों में तेजी का दौर सप्ताह के दूसरे ही दिन थमता नजर आया. सोना कीमतों में आज 400 से लेकर 450 रुपए प्रति दस ग्राम की गिरावट रही. निवेशकों का सकारात्मक रूख नहीं होने से दोनों में आज गिरावट रही. चांदी की औद्योगिक मांग में भी कमी देखने को मिली. बड़े बॉयर्स के आज ऑर्डर सीमित रहे. 

यह भी पढ़ें: Indian Railways: बिजली के भरोसे नहीं अब सौर ऊर्जा से संचालित होंगे रेलवे स्टेशन, जानिए कौनसा होगा पहला स्टेशन

जयपुर, चेन्नई, मुंबई, दिल्ली, बैगलोर, अहमदाबाद, सूरत, इंदौर सहित देशभर के सभी प्रमुख सराफा बाजारों में आज सुस्ती रही. विदेशी निवेशकों का समर्थन नहीं मिलने सभी प्रमुख बाजारों में भी गिरावट रही.

सोना और चांदी कीमतों में कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन गिरावट नजर आई. जयपुर सराफा कमेटी की ओर से जारी कीमतों के अनुसार सोना 24 कैरेट में आज 450 रुपए प्रति दस ग्राम का मंदा रहा. सोना 22,18 और 14 कैरेट में आज 400 रुपए प्रति दस ग्राम की गिरावट रही. सोना 24 कैरेट 52,200 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. आज सोना जेवराती 50,100 रुपए, सोना 18 कैरेट 42,100 रुपये प्रति दस ग्राम रहा. सोना 14 करैट 33,800 रुपये प्रति दस ग्राम रहा.

चांदी कीमतों में आज मंदा रहा, चांदी एक बार फिर से 64 हजार रुपए प्रति किलो के नीचे रही. चांदी आज गिरावट के साथ 63 हजार 600 रुपये प्रति किलो के स्तर पर रही. चांदी कीमतों में 600 रुपए प्रति किलो की गिरावट रही.

अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news