Gold-Silver Price Jaipur: सोना और चांदी की चमक हुई फीकी, जानिए आज के भाव
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1042487

Gold-Silver Price Jaipur: सोना और चांदी की चमक हुई फीकी, जानिए आज के भाव

जयपुर (Jaipur News) के सराफा बाजार में आज सोना और चांदी कीमतों में गिरावट रही.

प्रतीकात्मक तस्वीर

Jaipur: कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन सोना और चांदी कीमतों (Gold-Silver Price) में गिरावट रही. वेडिग सीजन (wedding season) के बीच जारी गिरावट का सीधा लाभ घरेलू उपभोक्ताओं को है. आज सोना 24 कैरेट में 50 रुपये प्रति दस ग्राम की मंदा रही, वहीं चांदी कीमतों में 350 रुपये प्रति किलो की गिरावट रही.

जयपुर (Jaipur News) के सराफा बाजार में आज सोना और चांदी कीमतों में गिरावट रही. अंतराष्ट्रीय बाजार में कमजोरी का असर कीमती धातुओं की दर पर दिखा. कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन (Omicron) के दुनियाभर में असर के चलते कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन बाजार मंदी की राहत पर चलता दिखा. सोना-चांदी कीमतों में चालू सप्ताह में पहली बार कीमतों गिरावट दिखी. 

यह भी पढ़ें- प्रदेश में ओमिक्रॉन का बढ़ता खतरा, बच्चों को सुरक्षित रखने के लिए शिक्षा विभाग सतर्क

जयपुर सर्राफा कमेटी (Jaipur Sarafa Committee) की ओर से जारी भावों के अनुसार सोना 24 कैरेट (24k Gold Rate In Jaipur) पचास रुपये की गिरावट के साथ 49,150 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. वही सोना जेवराती 47,000 रुपये, सोना 18 कैरेट (18k Gold Rate In Jaipur) 38,900 रुपये प्रति दस ग्राम रहा. सोना 14 करैट 30,900 रुपये प्रति दस ग्राम रहा. चांदी कीमतों (Silver Price Jaipur) में भी आज 350 रुपये प्रति किलो की मंदी दिखी. जयपुर में आज चांदी रिफाइन 63,650 रुपये प्रति किलो रही. 

यह भी पढ़ें- Kat-Vicky Wedding: शाही शादी में होंगी इतने तरीके की विदेशी सब्जियां और फल, होंगे हैरान

वैवाहिक खरीद के चलते घरेलू बाजार में रंगत बनी हुई है. अभिनेत्री कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और अभिनेता विक्की कौशल (Vicky Kaushal) के विवाह की रंगत से राजस्थान का पर्यटन उद्योग (Tourism Industry) चमका हुआ है. घरेलू खरीद में सबसे अधिक बिक्री 22 कैरेट गोल्ड की है.

Trending news