Rajasthan Weather Update: बारिश के बाद जम रहा है रेगिस्तान, जानिए अपने जिले का हाल
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1058210

Rajasthan Weather Update: बारिश के बाद जम रहा है रेगिस्तान, जानिए अपने जिले का हाल

Rajasthan Weather Update: राजस्थान के ऊपर सक्रिय हुए दो पश्चिमी विक्षोभ के असर के चलते बीते तीन दिनों से प्रदेश के कई जिलों में हुई हल्की से मध्यम बारिश के साथ ही ओलावृष्टि (Hailstorm in Rajasthan) ने एक बार फिर से लोगों को कड़ाके की सर्दी का अहसास करवा दिया है. 

प्रतीकात्मक तस्वीर

Rajasthan Weather Update: राजस्थान के ऊपर सक्रिय हुए दो पश्चिमी विक्षोभ के असर के चलते बीते तीन दिनों से प्रदेश के कई जिलों में हुई हल्की से मध्यम बारिश के साथ ही ओलावृष्टि (Hailstorm in Rajasthan) ने एक बार फिर से लोगों को कड़ाके की सर्दी का अहसास करवा दिया है. बीती रात प्रदेश के अधिकतर जिलों में तापमान में जबरदस्त गिरावट दर्ज की गई. वहीं फतेहपुर में एक बार फिर से रात का तापमान 2.2 डिग्री पर पहुंच चुका है. बीती राजधानी जयपुर में भी 6 डिग्री की गिरावट के साथ रात का तापमान 9 डिग्री पर पहुंच चुका है.

प्रदेश में बीती रात के तापमान में जबरदस्त गिरावट
बीती रात करीब सभी जिलों में रात रात का तपमान
फतेहपुर में एक बार फिर से 2.2 डिग्री पर पहुंचा रात का पारा
तो वहीं करीब दो दर्जन जिलों में रात का पारा 10 डिग्री नीचे दर्ज
आधा दर्जन जिलों में 6 डिग्री से नीचे पहुंचा रात का तापमान
जयपुर में बीती रात 6 डिग्री की गिरावट के साथ 9 डिग्री पर पहुंचा पारा
एक बार फिर से कड़ाके की सर्दी ने लोगों को सताना किया शुरू

पश्चिमी विक्षोभ के असर के चलते एक बार फिर से दिन और रात के तापमान में गिरावट दर्ज की जाने लगी है. बीती रात प्रदेश के करीब सभी जिलों में रात के तापमान में 2 से 3 डिग्री तक गिरावट दर्ज की गई. वहीं करीब आधा दर्जन जिलों में रात के तापमान में 4 से 5 डिग्री तक गिरावट दर्ज की गई. स दौरान करीब दो दर्जन जिलों में जहां रात का तापमान 10 डिग्री के नीचे पहुंच चुका है तो वहीं करीब आधा दर्जन जिलों में रात का तापमान 6 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया.

यह भी पढ़ें: SHO ने दहेज पीड़िता को गलत ढंग से छुआ, अकेले में घर बुलाया, फिर लांघ दी सारी हदें

अजमेर 10.6 डिग्री, भीलवाड़ा 12 डिग्री, वनस्थली 7.8 डिग्री
अलवर 8 डिग्री, जयपुर 9 डिग्री, पिलानी 5.8 डिग्री
सीकर 6.5 डिग्री, कोटा 12.5 डिग्री, बूंदी 10.6 डिग्री
चित्तौड़गढ़ 11 डिग्री, डबोक 11.2 डिग्री, बाड़मेर 10.9 डिग्री
जैसलमेर 8.8 डिग्री, जोधपुर 10.4 डिग्री, फलोदी 10.8 डिग्री
बीकानेर 8.6 डिग्री, चूरू 4.3 डिग्री, श्रीगंगानगर 7.3 डिग्री
धौलपुर 11.7 डिग्री, नागौर 7.5 डिग्री, टोंक 13.1 डिग्री
जालोर 10.9 डिग्री, फतेहपुर में 2.2 डिग्री रहा रात का पारा

जयपुर मौसम केन्द्र निदेशक आरएस शर्मा का कहना है कि "पिछले तीन दिनों से इस सिस्टम का असर राजस्थान में देखने को मिला है लेकिन आज से इस सिस्टम का असर खत्म होने के साथ ही मौसम शुष्क बना रहने की संभावना है. आने वाले दिनों में दिन और रात के तापमान में करीब 2 से 3 डिग्री तक और गिरावट दर्ज की जा सकती है. वहीं 31 दिसम्बर 2021 और 1 जनवरी 2022 को राजस्थान के उत्तरी हिस्सों में तापमान में और गिरावट दर्ज होने के साथ ही घना कोहरा और शीतलहर भी लोगों को परेशान करती हुई नजर आएगी."

Trending news