Third grade teachers Transfer Policy: सात माह पहले गृह जिले में तबादले के लिए आवेदन करने वाले थर्ड ग्रेड टीचर्स (third grade teachers) के लिए अच्छी खबर हैं. शिक्षा विभाग ने ट्रांसफर पॉलिसी (Transfer policy) तैयार करके राज्य सरकार (Gehlot Sarkar) को भेज दी हैं.
Trending Photos
Jaipur: सात माह पहले गृह जिले में तबादले के लिए आवेदन करने वाले थर्ड ग्रेड टीचर्स (third grade teachers) के लिए अच्छी खबर हैं. शिक्षा विभाग ने ट्रांसफर पॉलिसी (Transfer policy) तैयार करके राज्य सरकार (Gehlot Sarkar) को भेज दी हैं. सरकार की ओर से हरी झंडी मिलते ही शिक्षकों के तबादले (Transfers) किए जा सकेंगे.
यह भी पढ़ें- Rashifal 5 March 2022: कर्क, कुंभ और ये राशि वाले रखें इन बातों का ध्यान, जानें अपना आज का राशिफल
ट्रांसफर पॉलिसी को कैबिनेट में भी ले जाया जा सकता हैं. ट्रांसफर पॉलिसी (New Transfer Policy) पर मुहर लगते ही लंबे समय से अपने गृह जिले में तबादला कराने वाले गुरूजी की तमन्ना पूरी हो सकेगी. अगस्त माह में शाला दर्पण पर ऑनलाइन आवेदन मांगे गए जिसमें राज्य भर से 85 हजार से अधिक शिक्षकों ने अपने गृह जिले में आने के लिए आवेदन किया. साथ ही टीएसपी क्षेत्र से नॉन टीएसपी क्षेत्र के शिक्षकों से विकल्प पत्र भी भरवाए गए. शिक्षा विभाग में तबादला नीति (Rajasthan Transfer Policy) को लेकर जब शिक्षा मंत्री डॉ बीडी कल्ला (BD Kalla On Transfer policy) से सवाल किया, तो उनका साफ कहना था कि तबादला नीति फाइनल कर मुख्य सचिव के पास भिजवाई जा चुकी हैं. मुख्य सचिव तबादला नीति को मुख्यमंत्री (Ashok Gehlot) के पास भेजेंगी.
यह भी पढ़ें- Vastu Tips: ऐसे लगेगा पढ़ाई में बच्चों का मन, स्टडी रूम में रखें इन बातों का खास ख्याल
तबादला नीति पर मुहर लगने के साथ तबादला सूचियां (transfer lists) भी जारी हो सकेगी. यूं तो शिक्षा विभाग में बाकी सभी कैडर के तबादले बिना नीति के ही किए गए हैं. एक दिशा निर्देश के साथ तबादलों को अंजाम दिया गया है, लेकिन संख्या में ज्यादा होने से शिक्षा विभाग के लिए तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादला (transfer policy For Third Grade Teachers) करना माथा पच्ची का काम होता हैं. ऐसे में शिक्षक भी एक नीति के जरिए स्वस्थ तबादला नीति के पक्ष में हैं. शिक्षकों की आस है. विभाग जल्द तबादला नीति को अंजाम दें, ताकि बरसों से सैकड़ों किलोमीटर दूर अपने परिजनों से अलग रह रहे शिक्षकों के उनके घर के निकट मिल सकें.