संस्कृत शिक्षा विभाग से अच्छी खबर, लंबित पदोन्नत अधिकारी, कर्मचारियों के पदस्थापना आदेश जारी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1203846

संस्कृत शिक्षा विभाग से अच्छी खबर, लंबित पदोन्नत अधिकारी, कर्मचारियों के पदस्थापना आदेश जारी


राजस्थान संस्कृत शिक्षा विभाग में विद्यालय संवर्ग के विभिन्न 165 पदों के लिये पदोन्नति को बाद पदस्थापन आदेश मंगलवार को जारी किये गये. शिक्षा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला ने बताया कि विद्यालय संवर्ग को लिये पदौन्नति कार्मिकों के पदस्थापन आदेश निदेशक संस्कृत शिक्षा ने जारी किये.

 

फाइल फोटो.

Jaipur: संस्कृत शिक्षा विभाग में विद्यालय संवर्ग के विभिन्न 165 पदों के लिये पदोन्नति को बाद पदस्थापन आदेश मंगलवार को जारी किये गये. शिक्षा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला ने बताया कि विद्यालय संवर्ग को लिये पदौन्नति कार्मिकों के पदस्थापन आदेश निदेशक संस्कृत शिक्षा ने जारी किये. संभागीय संस्कृत शिक्षा अधिकारी/सहायक निदेशक के 9 पदों, प्रधानाध्यापक (प्रवेशिका) के 5 पदों, विभिन्न विषयों के विद्यालय शाखा के प्राध्यापकों के 142 पदों और वरिष्ठ अध्यापक  के 9 पदों के लिये पदौन्नत कर्मचारियों के पदस्थापन आदेश जारी किये गये.

  गौरतलब है कि संस्कृत शिक्षा विभाग में 21 जनवरी को आरपीएससी मे विभागीय पदोन्नति समिति के द्वारा उक्त पदों पर डीपीसी हुई थी. 

 संस्कृत शिक्षा विभाग में सहायक निदेशक सम्भागीय  संस्कृत शिक्षा अधिकारी के पद पर पहली बार स्थाई क्रामिको का पदस्थापन हुआ है. उक्त प्रशासनिक पद राजस्थान संस्कृत शिक्षा राज्य एवं अधीनस्थ सेवा विधालय शाखा नियम 2015 के लागू किये जाने के पश्चात संस्कृत शिक्षा विभाग में प्रशासनीक पद अस्तित्व में आये थे जिन पर कार्यव्यवस्थार्थ कार्मिकों को लगाकर विभागीय कार्य संपादित किया जा रहा था. पर अब स्थाई क्रामिकों के पदस्थापन के बाद विभागीय कार्यो को गति मिलेगी.

संस्कृत शिक्षा विभाग में राजस्थान सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का सफल क्रियान्वयन हो सकेगा. राज सरकार कर्मचारियों के प्रति बेहद संवेदनशील है. कल्ला ने नव पदस्थापित कार्मिकों को पूर्ण निष्ठा और जिम्मेदारी के साथ करने का आग्रह किया.

 

Trending news