यहां बाजरा किसानों के लिए सरकार की बड़ी घोषणा, अब मिलेगी मेहनत की पूरी कमाई
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1331879

यहां बाजरा किसानों के लिए सरकार की बड़ी घोषणा, अब मिलेगी मेहनत की पूरी कमाई

Farmer news: बाजरा पैदावर करने वाले किसानों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य यानि एमएसपी पर खरीद को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार ने बड़ा ऐलान किया है. राजस्थान में बाजरे की सबसे ज्यादा पैदावर होती है.

यहां बाजरा किसानों के लिए सरकार की बड़ी घोषणा, अब मिलेगी मेहनत की पूरी कमाई

Farmer news: राजस्थान में इस बार मानसून की बारिश अच्छी होने की वजह से खेतों में हरियाली है. फसलें लहलहा रही है. ऐसे में बाजरे की पैदावर भी अच्छी हो रही है. लेकिन किसानों की चिंता ये रहती है कि बाजरे का बाजार में सही भाव मिल पाएगा या नहीं. वैसे बाजरा मुख्य रूप से राजस्थान में ही पैदा होता है. लेकिन राजस्थान के पड़ौसी राज्यों में सरकार इस बार बाजरे की खरीद करने की तैयारी कर रही है. उत्तर प्रदेश सरकार ने बाजरे की न्यूनतम समर्थन मूल्य ( MSP ) पर खरीद करने का ऐलान किया है. 

उत्तर प्रदेश सरकार ने घोषणा की है कि वो 15 अक्टूबर से 15 तक मक्के और बाजरे की समर्थन मूल्य पर खरीद करेगी. मक्के का एमएसपी 1962 रुपए प्रति क्विंटल और बाजरा का एमएसपी 2350 रुपए प्रति क्विंटल तय किया है. 

जो किसान उत्तर प्रदेश सरकार की इस योजना का लाभ उठाना चाहते है. उनको सबसे पहले खाद्य विभाग के पोर्टल या साइबर कैफे के जरिए अपना पंजीकरण कराना होगा. बाजरे की बिक्री के बाद सरकार की तरफ से सीधे बैंक खातों में भुगतान किया जाएगा. इसके लिए किसानों के बैंक खातों का आधार कार्ड से लिंक होना अनिवार्य है. इसके अलावा सरकार ने एक टोल-फ्री नंबर भी दिए है. किसानों को MSP पर खरीद से संबंधित अगर कोई भी समस्या आती है तो वो टोल फ्री नंबर 1800-1800-150 पर कॉल कर सकते है.

राजस्थान में बाजरे का सबसे ज्यादा पैदावर होती है. ऐसे में पड़ौसी राज्य भी अब बाजरे की न्यूनतम समर्थन मूल्य ( MSP ) पर खरीद कर रहे है. जो राजस्थान के किसानों के लिए अच्छी खबर है. उत्तर प्रदेश सरकार ने पिछले साल भी घोषणा की थी. लेकिन पिछले साल खरीद नहीं हो पाई थी. इस पर यूपी सरकार ने खरीद की पूरी तैयारी कर ली है. अधिकारियों को जरुरी दिशा निर्देश भी दिए गए है. यूपी सरकार के इस फैसले से बाजरा किसानों को फायदा मिलेगा.

खबरें और भी है..
गेहूं की कीमतें बढ़ेगी, आटा होगा और महंगा, जानिए क्या है इसकी वजहें
बारिश में किसानों की फसलें हुई बर्बाद तो ऐसे मिलेगा लाखों का मुआवजा
तीतर पालकर हर महीने करें लाखों की कमाई, मोटा मुनाफा कमाने का सस्ता कारोबार
पीएम आवास योजना के नियम बदले, एक गलती से रद्द हो जाएगा रजिस्ट्रेशन

Trending news