Today Horoscope 10 may 2022 : वृष राशिवालों पर आज हनुमानजी की कृपा, हर काम से होगा फायदा, कन्या राशिवालों को मिलेगा भाग्य का साथ, जानें अपनी राशि का हाल
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1179271

Today Horoscope 10 may 2022 : वृष राशिवालों पर आज हनुमानजी की कृपा, हर काम से होगा फायदा, कन्या राशिवालों को मिलेगा भाग्य का साथ, जानें अपनी राशि का हाल

Today Horoscope 10 may 2022 : मिथुन राशिवालों जातकों को आज कुछ समय परिवार को देना चाहिए वहीं वृष राशिवालों पर आज हनुमान जी की कृपा रहेगी

Today Horoscope 10 may 2022 : वृष राशिवालों पर आज हनुमानजी की कृपा, हर काम से होगा फायदा, कन्या राशिवालों को मिलेगा भाग्य का साथ, जानें अपनी राशि का हाल

Today Horoscope 10 may 2022 : मिथुन राशिवालों जातकों को आज कुछ समय परिवार को देना चाहिए वहीं वृष राशिवालों पर आज हनुमान जी की कृपा रहेगी

मेष राशि 
ध्यान और योग न केवल आध्यात्मिक तौर पर, बल्कि शारीरिक तौर पर भी आपके लिए फ़ायदेमन्द साबित होंगे. 
जेवर और एंटीक में निवेश फ़ायदेमंद रहेगा और समृद्धि लेकर आएगा. 
बच्चे ज़्यादा वक़्त साथ बिताने की मांग करेंगे लेकिन उनका बर्ताव सहयोगी और समझदारी भरा होगा.

वृषभ राशि 
आज का दिन आपके फेवर में रहेगा. 
आप कोशिश करें तो किए गए लगभग सभी काम से आपको फायदा मिलेगा. 
ऑफिस में आज दिन बहुत तेजी से बीतता महसूस होगा. 
धैर्य और सकारात्मक नजरिया रखें. 
किसी मित्र से सहयोग प्राप्त होगा.

मिथुन राशि 
आज आपको आराम करने और क़रीबी दोस्तों व परिवार के साथ ख़ुशी के कुछ पल बिताने की ज़रूरत है. 
उधार मांगने वाले लोगों को नज़रअन्दाज़ करें. 
मुसीबत के वक़्त परिवार से आपको मदद और सलाह हासिल होगी.

कर्क राशि  
आज का दिन ठीक-ठाक रहने वाला है. 
आपका ईर्ष्यालु स्वभाव आपको दुःखी कर सकता है. 
बेहतर होगा आप इसे जल्दी छोड़ दें. 
दूसरों से बात करते समय मीठी भाषा का प्रयोग करें. 
इस राशि की महिलायें अगर मार्केटिंग के लिये जा रही हैं तो आज उन्हें पहली नजर कोई चीज पसंद आ सकती है.

सिंह राशि  
मज़बूती और निडरता का गुण आपकी मानसिक क्षमताओं में इज़ाफ़ा करेगा. 
किसी भी तरह के हालात को क़ाबू में रखने के लिए इस रफ़्तार को बरक़रार रखिए. 
भागीदारी वाले व्यवसायों और चालाकी भरी आर्थिक योजनाओं में निवेश न करें. 
जिसपर आप यक़ीन करते हैं, मुमकिन है वो आपको पूरा सच न बता रहा हो.

कन्या राशि  
आज धन और परिवार के सहयोग से आपका मन प्रसन्न रहेगा. 
जरूरी कामों में किस्मत साथ मिलेगा. 
जिससे आपके सभी काम आसानी से पूरा हो जायेगा. 
आप अपने लक्ष्य के बेहद करीब रहेंगे. समय अनुकूल है.
लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने में कामयाब रहेंगे.

तुला राशि  
बहुत-कुछ आपके कंधों पर टिका हुआ है और फ़ैसले लेने के लिए स्पष्ट सोच ज़रूरी है. 
बैंक से जुड़े लेन-देन में काफ़ी सावधानी बरतने की ज़रूरत है. 
आपके माता-पिता की सेहत चिंता और घबराहट का कारण बन सकती है. 
प्यार-मोहब्बत के मामले में जल्दबाज़ी में क़दम उठाने से बचें. 
कुछ के लिए पार्ट-टाइम नौकरी अच्छा विकल्प है.

वृश्चिक राशि 
आज का दिन शुभ संकेत लेकर आया है. 
आपको अपनी बेहतर प्रदर्शन के लिये सम्मानित किया जा सकता है. 
पारिवारिक कामों के लिये कोई भी फैसला करने से पहले अच्छी तरह सोच विचार कर लें, या फिर घर के किसी बड़े से डिस्कस जरूर कर लें.

धनु राशि 
आशावादी बनें और उजले पक्ष को देखें. 
आपका विश्वास और उम्मीद आपकी इच्छाओं और आशाओं के लिए नए दरवाज़े खोलेंगी. 
अगर आप विशेषज्ञ की सलाह के बिना निवेश करेंगे, तो नुक़सान मुमकिन है. 
दोस्त शाम के लिए कोई बढ़िया योजना बनाकर आपका दिन ख़ुशनुमा कर देंगे.

मकर राशि 
आज आपको अपनी मेहनत का पूरा लाभ मिलेगा. 
आज खुद की परफॉरमेंस से खुश रहेंगे. 
आज आपका आत्म विश्वास हाई बना रहेगा. 
आप अपने आत्म विश्वास व सकारात्मक सोच से अपने आस-पास के लोगों को प्रभावित करेंगे. 
जिससे प्रभावित होकर कोई आपको अच्छा अवसर प्रदान कर सकता है.

कुंभ राशि 
धार्मिक और आध्यात्मिक रुचि के काम करने के लिए अच्छा दिन है. 
आर्थिक तंगी से बचने के लिए अपने तयशुदा बजट से दूर न जाएं. 
भूमि से जुड़ा विवाद लड़ाई में बदल सकता है. 
मामले को सुलझाने के लिए अपने माता-पिता की मदद लें. 
उनकी सलाह से काम करें, तो आप निश्चित तौर पर मुश्किल का हल ढूंढने में क़ामयाब रहेंगे.
 
मीन राशि 
आज का दिन सामान्य रहेगा. 
सभी चीजें मन मुताबिक पूरी होंगी. 
परिवारवालों के साथ अधिक समय बीताएंगे. 
जिससे आपको आनंद की अनुभूति होगी. 
अगर किसी अपने से अनबन चल रही है तो उसे भुलाकर दोस्ती का हांथ बढ़ायें. 
विरोधी आप पर हावी हो सकते हैं

Trending news