सोशल मीडिया स्टार और राजस्थान पुलिस की SI नैना कैनवाल को दिल्ली पुलिस ने दबोचा, किडनैपिंग का आरोप
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1596743

सोशल मीडिया स्टार और राजस्थान पुलिस की SI नैना कैनवाल को दिल्ली पुलिस ने दबोचा, किडनैपिंग का आरोप

SI Naina Kanwal : दिल्ली पुलिस जब हरियाणा के रोहतक में एक फ्लैट में दबिश देने पहुंची तो दरवाजा राजस्थान पुलिस की SI नैना ने खोला. नैना के हाथ में दो पिस्तौल थी, पुलिस को देख कर नैना ने दोनों पिस्तौल खिड़की से बाहर फेंक दी, पुलिस ने दोनों पिस्तौल बरामद कर ली है. साथ ही नैना को अवैध हथियार रखने के आरोप में गिरफ्तार भी कर किया है. 

सोशल मीडिया स्टार और राजस्थान पुलिस की SI नैना कैनवाल को दिल्ली पुलिस ने दबोचा, किडनैपिंग का आरोप

SI Naina Kanwal : राजस्थान पुलिस की सब इंस्पेक्टर नैना कैनवाल को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. नैना कैनवाल हरियाणा की चर्चित पहलवान भी है. साथ ही सोशल मीडिया पर भी नैना की बड़ी फैन फॉलोविंग है. शुक्रवार को रोहतक में दिल्ली पुलिस ने दबिश देकर नैना को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है, नैना पर अपहरण का भी आरोप है.  

दरअसल दिल्ली पुलिस जब हरियाणा के रोहतक में एक फ्लैट में दबिश देने पहुंची तो दरवाजा राजस्थान पुलिस की SI नैना ने खोला. नैना के हाथ में दो पिस्तौल थी, पुलिस को देख कर नैना ने दोनों पिस्तौल खिड़की से बाहर फेंक दी, पुलिस ने दोनों पिस्तौल बरामद कर ली है. साथ ही नैना को अवैध हथियार रखने के आरोप में गिरफ्तार भी कर किया है. 

किडनैपिंग का आरोप

बता दें कि साल 2021 में को दिल्ली के उत्तम नगर के ओम विहार निवासी पंकज कुमार और उसके दोस्त ऋषभ का कार में किडनैप कर लिया गया था. किडनैप के बाद उन उन्हें रोहतक में मस्तनाथ मठ के नजदीक एक मकान में ले जाकर टॉर्चर किया गया. इससे जुड़ा मामला दिल्ली के मोहन गार्डन पुलिस स्टेशन में दर्ज हुआ था. पुलिस के हाथ आरोपी सुमित नांदल तो नहीं लगा, लेकिन दबिश के दौरान नैना कैनवाल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. 

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Naina Kanwal (@naina942)

रोहतक पुलिस स्टेशन के थाना प्रभारी राजू सिंधू ने बताया कि थाना मोहन गार्डन दिल्ली मे आरोपी सुमित नानंदल के खिलाफ धारा भारतीय दंड संहिता की कई धाराओं (365/364ए/341/342/323/506/34) के तहत मामला दर्ज है. जिसे गिरफ्तार करने के लिए दिल्ली पुलिस छापेमारी के लिए रोहतक पहुंची थी. पुलिस चौकी सुखपुरा की टीम स.उप.नि. प्रदीप, महिला सिपाही व दिल्ली पुलिस की टीम के साथ सनसिटी हाईट फ्लैट पर पहुंचे. फ्लैट का दरवाजा खटखटाने पर एक लड़की ने दरवाजा खोला, जिसके पास दो हथियार मिले. लड़की ने पुलिस टीम को देखकर अवैध हथियारो को नीचे फेंक दिया. लड़की की पहचान नैना पुत्री रामकरण निवासी सुताना जिला पानीपत के रुप मे हुई. दोनों पिस्तौलों को बरामद कर लिया गया है. उसके खिलाफ खिलाफ थाना शहर रोहतक मे अभियोग संख्या 185/2023 अंकित कर गिरफ्तार कर लिया गया. 

Trending news