कांग्रेस विधायकों के इस्तीफे पर HC ने विधानसभा सचिव को किया तलब, पूरी जानकारी के साथ पेश होने का आदेश
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1537309

कांग्रेस विधायकों के इस्तीफे पर HC ने विधानसभा सचिव को किया तलब, पूरी जानकारी के साथ पेश होने का आदेश

Jaipur news: राजस्थान हाईकार्ट की खंडपीठ में 25 सितंबर को कांग्रेस विधायकों के इस्तीफे के मामले पर सुनवाई हुई है. विधानसभा उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ की याचिका पर जस्टिस एम. एम. श्रीवास्तव और जस्टिस सी. के. सोनगरा की अदालत ने सुनवाई हुई. 

 कांग्रेस विधायकों के इस्तीफे पर HC ने विधानसभा सचिव को किया तलब, पूरी जानकारी के साथ पेश होने का आदेश

Jaipur news: राजस्थान हाईकोर्ट ने कांग्रेस विधायकों के इस्तीफे देने से जुड़े मामले में विधानसभा सचिव को कहा है कि वह 30 जनवरी तक नए सिरे से शपथ पत्र पेश कर बताएं कि विधायकों ने कब-कब इस्तीफे दिए और विधानसभा स्पीकर ने उन पर क्या कार्रवाई की? अदालत ने कहा कि इस संबंध में आवश्यक दस्तावेज भी अदालत में पेश किए जाएं. सीजे पंकज मित्थल और जस्टिस शुभा मेहता की खंडपीठ ने यह आदेश उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ की जनहित याचिका पर दिए.

बता दें कि सुनवाई के दौरान अदालत ने कहा कि विधानसभा स्पीकर ने इस्तीफों पर निर्णय कर लिया है, यह अच्छी बात है, लेकिन इसके लिए कोई युक्तियुक्त समय होना चाहिए. ऐसा नहीं होना चाहिए कि इन्हें लंबे समय तक पेंडिंग रखा जाए. अदालत ने कहा कि ऐसा करना हॉर्स ट्रेडिंग को बढ़ावा देता है. 

अदालत ने इस बात पर भी आपत्ति जताई कि पूर्व में शपथ पत्र में इस बात का कोई हवाला नहीं दिया गया था कि विधानसभा स्पीकर के समक्ष विधायकों ने कब इस्तीफे पेश किए और स्पीकर ने उन्हें कब स्वीकार किया. स्पीकर के आदेश को भी पेश नहीं करने पर भी अदालत ने नाखुशी जताई.

 अदालत ने मौखिक टिप्पणी करते हुए कहा कि विधायक इस्तीफा दे रहे हैं और लंबे समय बाद वापस अपने इस्तीफे ले रहे हैं. इससे स्पष्ट है कि वह जनप्रतिनिधि बने रहने के संबंध में निर्णय नहीं कर पा रहे हैं. ऐसे में वे जनता की बात को कैसे सामने रखेंगे. सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता राजेंद्र राठौड़ की ओर से कहा गया कि विधानसभा की ओर से मामले में कोई जवाब पेश नहीं किया गया. केवल एक शपथ पत्र पेश कर के फौरी तौर पर जानकारी दे दी गई कि इस्तीफे मंजूर कर ली है. जबकि शपथ पत्र में स्त्री से वापस लेने की बात भी की जा रही है. 110 दिन तक विधायकों के इस्तीफे को लंबित रखना लोकतंत्र के भी खिलाफ है. इस पर अदालत ने कहा कि महाधिवक्ता विधानसभा की ओर से पहले शपथ पत्र पेश कर सइस्तीफों के संबंध में विस्तृत जानकारी पेश करें. उसके बाद कोर्ट इस्तीफा स्वीकार करने की अवधि के संबंध में सुनवाई करेगी.

Reporter: Mahesh pareek

ये भी पढ़ें..

सचिन पायलट को हनुमान बेनीवाल की नसीहत, कुछ करना है तो दिल्ली जा कर आलाकमान को बताओ

Trending news