मौसम विभाग की मानें तो आगामी दिनों में पूर्वी राजस्थान के भरतपुर, जयपुर संभाग के कुछ स्थानों पर अगले 24 घंटों में मध्यम से तेज बारिश की संभावना है.
Trending Photos
Jaipur: राजधानी जयपुर (Jaipur) सहित करीब एक दर्जन जिलों में बीते एक सप्ताह से मौसम (Weather) सुहावना बना हुआ है. दिनभर रिमझिम बारिश के साथ ही मध्यम से तेज बारिश लोगों को भीषण गर्मी और गर्मी से राहत दे रही है.
यह भी पढ़ें- Rajasthan में मेहरबान हुआ रूठा हुआ मानसून, इन जिलों में बारिश का आरेंज अलर्ट जारी
मौसम विभाग के जारी आंकड़ों के अनुसार, इस बार मानसून में राजस्थान में सामान्य से 25 फीसदी कम बारिश हुई है, जिसमें पूर्वी राजस्थान (East Rajasthan) में सामान्य से 37 फीसदी और पश्चिमी राजस्थान में सामान्य से 7 फीसदी कम बारिश दर्ज की गई है.
यह भी पढ़ें- Sawai Madhopur : आकाशीय बिजली गिरने से दो की मौत, चार महिलाएं घायल
प्रदेश में सर्वाधिक बारिश पश्चिमी राजस्थान के जैसलमेर (Jaisalmer) में सामान्य से 106 फीसदी, चूरू में सामान्य से 7 फीसदी, बीकानेर में सामान्य से 1 फीसदी और पूर्वी राजस्थान के सवाई माधोपुर में 3 फीसदी अधिक बारिश दर्ज की गई है. इसी के साथ पूर्वी राजस्थान के 23 जिलों में सबसे कम बारां में सामान्य से 57 फीसदी, अजमेर-टोंक में सामान्य से 55 फीसदी कम बारिश दर्ज की गई है.
नागौर में सामान्य से 50 फीसदी कम बारिश दर्ज की गई
भीलवाड़ा में सामान्य से 54 फीसदी, राजधानी जयपुर में सामान्य से 32 फीसदी कम बारिश दर्ज की गई है. अब तक प्रदेश के करीब सभी जिलों में सामान्य से कम बारिश दर्ज होना भी समस्या का विषय बना हुआ है. इसके साथ ही पश्चिमी राजस्थान के 10 जिलों में सबसे कम नागौर में सामान्य से 50 फीसदी कम बारिश दर्ज की गई है.
इन जगहों पर मध्यम से तेज बारिश की संभावना
इसके साथ ही मौसम विभाग की मानें तो आगामी दिनों में पूर्वी राजस्थान के भरतपुर, जयपुर संभाग के कुछ स्थानों पर अगले 24 घंटों में मध्यम से तेज बारिश की संभावना है. इसके साथ ही कहीं-कहीं पर भारी बारिश की भी चेतावनी भी मौसम विभाग की ओर से जारी की गई है. साथ ही 22 और 23 जुलाई को कोटा, उदयपुर, जोधपुर संभाग के जिलों में बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना जताई गई है.