घर लेने का है विचार तो हाउसिंग बोर्ड ला रहा राजस्थान में 4300 मकान, जाने डिटेल्स
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1582881

घर लेने का है विचार तो हाउसिंग बोर्ड ला रहा राजस्थान में 4300 मकान, जाने डिटेल्स

हाउसिंग बोर्ड फिर से जयपुर में 1 मार्च को आवासीय स्कीम लाने जा रहा है. हाउसिंग बोर्ड की ओर से 17 शहरों में आवासीय स्कीम लांच की जाएगी. जिसमें 4300 मकान बनाए जाएंगे. करीब दो दशक बाद जयपुर के प्रताप नगर में हाउसिंग बोर्ड स्वतंत्र मकानों की योजना भी लेकर आया है.

घर लेने का है विचार तो हाउसिंग बोर्ड ला रहा राजस्थान में 4300 मकान, जाने डिटेल्स

Jaipur News : हाउसिंग बोर्ड फिर से जयपुर में 1 मार्च को आवासीय स्कीम लाने जा रहा है. हाउसिंग बोर्ड की ओर से 17 शहरों में आवासीय स्कीम लांच की जाएगी. जिसमें 4300 मकान बनाए जाएंगे. करीब दो दशक बाद जयपुर के प्रताप नगर में हाउसिंग बोर्ड स्वतंत्र मकानों की योजना भी लेकर आया है. जिसे 100 से ज्यादा मकान होंगे. हाउसिंग बोर्ड कमिश्नर पवन अरोड़ा ने बताया कि जयपुर के प्रताप नगर सेक्टर 22, 23 और 26 में कुल तीन योजनाएं बसाई जाएगी. जिसमें कुल 1332 मकान बनाए जाएंगे. इसमें करीब 100 से ज्यादा मकानों की एक योजना स्वतंत्र मकान की होगी. जबकि दो अन्य योजनाओं में मल्टी स्टोरी फ्लैट बनाए जाएंगे.

जयपुर के अलावा जोधपुर के बड़ली में 1090 मकानों की स्कीम लाई जाएगी. इसी तरह चूरु में 10, किशनगढ़ के खोड़ा में 175, धौलपुर में 45, बूंदी के लाखेरी में 317, टोंक के निवाई में 77, हनुमानगढ़ में 504, आबूरोड में 189, भिंडर में 22, सलूंबर में 16, भीलवाड़ा के पटेल नगर 38, शाहपुरा में 46, चित्तौड़गढ़ के निंबाहेडा में 71, बड़ी सादड़ी में 74, बांसवाड़ा परतापुर में 80, दुर्गापुर में 63 और उदयपुर के हिरण मगरी में 24 मकानों की योजना लांच की जाएगी. इन योजनाओं में एचआईजी, एमआईजी, एलआईजी और ईडब्ल्यूएस कैटेगिरी के मकान बनाए जाएंगे.

प्रताप नगर के सेक्टर 28 राणा सांगा मार्ग द्वारकापुरी सर्किल के सामने स्थित खाली जमीन पर बनाई जाने वाली इस स्कीम में 135, 112.50 और 98 वर्गमीटर भूखण्ड साइज के आवास होंगे. जो विला के रूप में बनाकर आवंटित किए जाएंगे. इसके अलावा यहां एक सेंट्रल पार्क और क्लब हाउस भी बनाया जाएगा. इसके अलावा इस योजना के पास ही 3 और 4 बीएचके के मल्टीस्टोरी फ्लेट्स की स्कीम भी प्रस्तावित की है, जिसमें कुल 224 फ्लैट्स होंगे.

ये भी पढ़ें ..

बाल्टियां भर कर रख लें जयपुरराइट्स, तीन दिन नहीं आएगा पानी, ये होंगे इंतजाम

Video Viral : जयपुर की VVIP रोड पर महिला ने उतारे सारे कपड़े, पुलिस के फूले हाथ-पांव, इसलिए उठाया ये कदम

Trending news