तीसरे चरण के Corona Vaccination के लिए कैसे करें रजिस्ट्रेशन, बहुत आसान है ये तरीका
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan890565

तीसरे चरण के Corona Vaccination के लिए कैसे करें रजिस्ट्रेशन, बहुत आसान है ये तरीका

कोविड-19 के वैक्सीनेशन के लिए तीसरे चरण के रजिस्ट्रेशन 28 अप्रैल से शुरू होने जा रहे हैं. इस चरण में 18 साल और उसके ऊपर की आयु वाले लोग 1 मई से कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccination Registration) लगवा सकेंगे.

प्रतीकात्मक तस्वीर

Jaipur : कोविड-19 के वैक्सीनेशन के लिए तीसरे चरण के रजिस्ट्रेशन 28 अप्रैल से शुरू होने जा रहे हैं. इस चरण में 18 साल और उसके ऊपर की आयु वाले लोग 1 मई से कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccination Registration) लगवा सकेंगे. इस चरण में वैक्सीन लगवाने के लिए लोगों को COWIN प्लेटफार्म या Aarogya setu App पर वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं.

ये भी पढ़ें-राजस्थान में 18 वर्ष से ऊपर सभी को फ्री में मिलेगी कोविड वैक्सीन, CM गहलोत ने किया ऐलान

वैक्सीन की उपलब्धता बढ़ाने के लिए सरकार ने भारत बायोटेक और सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया की दो वैक्सीन को इजाजत दी थी और इसके बाद अब रूस में बनी स्पुतनिक-वी वैक्सीन को भी आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी दे दी गई है. भारत सरकार द्वारा तीसरे चरण को हरी झंडी दिखाते हुए सरकार ने वैक्सीन निर्माताओं को 50 फीसदी तक वैक्सीन राज्य और निजी अस्पतालों को देने की इजाजत दे दी है.

आप यह सोच रहे होंगे इसके लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करना है. तो हम आपको बताते हैं हर वह बात जो तीसरे चरण के वैक्सीनेशन के लिए आपको पता होनी चाहिए. आखिर कैसे करें रजिस्ट्रेशन?

COWIN पोर्टल पर कैसे करें रजिस्टर.
सबसे पहले cowin वेबसाइट पर जाएं. वेबसाइट पर रजिस्टर/साइन अप पर क्लिक करें. अपना मोबाइल नंबर वेबसाइट पर डाले और OTP अपने नंबर पर प्राप्त करें. OTP को वेबसाइट पर डालें और वेरिफाई पर क्लिक करें.

आपकी स्क्रीन पर रजिस्टर फॉर वैक्सीनेशन पेज खुल जाएगा. यहां आप पूछी गई सारी डिटेल्स भरें. जैसे नाम, जेंडर, डेट ऑफ बर्थ और एक फोटो ID भी इसमें अपलोड करें. यह सब करने के बाद रजिस्टर आइकन पर क्लिक करें. 

रजिस्टर करने के बाद आपके पास अपनी सुविधा के अनुसार अपॉइंटमेंट शेड्यूल करने का ऑप्शन आएगा. अपॉइंटमेंट लेने के बाद. स्क्रीन पर अपने क्षेत्र का पिन कोड डाले और सर्च करें. उसके बाद सर्च किए गए पिन पर जितने भी वैक्सीनेशन सेंटर्स होंगे आपके सामने आ जाएंगे. अंत में डेट और टाइम लेकर कन्फर्म आइकन पर क्लिक कर दें. व्यक्ति एक लॉगिन पर चार लोगों को जोड़ सकता है और कभी भी अपनी अपॉइंटमेंट को रेशेड्यूल कर सकता है.

Aarogya setu App से कैसे रजिस्टर करें
आरोग्य सेतु एप खोलें और CoWIN टैब पर क्लिक करें.  'वैक्सीनेशन रजिस्ट्रेशन' को सिलेक्ट करें और अपना फोन नंबर डालें. आपके नंबर पर आपको OTP प्राप्त होगा. OTP को एप में डालकर वेरिफाई करें. अपनी सारी जानकारी CoWIN वेबसाइट की तरह एप में डाले और रजिस्टर करें.

केंद्र सरकार के अस्पतालों में वैक्सीन सभी को मुफ्त में दी जाएगी, लेकिन राज्य सरकार और निजी अस्पतालों में लोगों को इसका भुगतान करना होगा. कोविशील्ड वैक्सीन के लिए राज्य सरकार के अस्पताल में 400 रूपए और निजी अस्पताल में टीका लगवाने के लिए 600 रूपए देने होंगे.

भारत बायोटेक की को-वैक्सीन को लगवाने के लिए राज्य सरकारों के अस्पतालों में  600 रूपए और निजी अस्पतालों में 1200 रूपए प्रति डोज देना होगा. वैक्सीन की नई कीमतें सिर्फ तीसरे दौर के लिए ही लागू होंगी. जिनकी उम्र 45 साल से ज्यादा उन्हें निजी अस्पतालों इसके लिए सिर्फ 250 रुपए ही देने होंगे.

हालांकि  त्तर प्रदेश, असम, सिक्किम, बिहार, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, केरल और अब राजस्थान , दिल्ली ने भी तीसरे चरण में लोगों को मुफ्त में वैव्सीन लगाने का ऐलान किया है.

ये भी पढ़ें-Jaipur Covid-19: Oxygen की किल्लत बरकरार, इंडस्ट्री में उपयोग पर लगा पूर्णतया बैन

Trending news