IAS, IPS, IFS Promotion : नए साल के अवसर पर, करीब 100 ऑल इंडिया सेवा अधिकारियों को प्रमोशन मिला है. पांच आईएएस अफसरों को मुख्य सचिव से अतिरिक्त मुख्य सचिव पद पर पदोन्नत किया गया है.
Trending Photos
IAS, IPS, IFS Promotion : नए साल के अवसर पर, करीब 100 ऑल इंडिया सेवा अधिकारियों को प्रमोशन मिला है। इसमें 43 आईएएस, 37 आईपीएस, और 20 आईएफएस शामिल हैं, जिनके लिए कार्मिक विभाग ने आदेश जारी किए हैं।
पांच आईएएस अफसरों को मुख्य सचिव से अतिरिक्त मुख्य सचिव पद पर पदोन्नत किया गया है। इसी तरह, चार आईपीएस अफसरों को आईजी से एडीजी के पद पर पदोन्नति मिली है। 4 आईएफएस को मुख्य वन संरक्षक वेतन श्रृंखला में प्रमोशन मिला है।
कुलदीप रांका, श्रेया गुहा, नरेश पाल गंगवार, आनंद कुमार, और रोली सिंह को प्रमुख सचिव से अतिरिक्त मुख्य सचिव के पद पर पदोन्नति दी गई है। इनमें पूर्व सीएम गहलोत के प्रमुख सचिव कुलदीप रांका अभी एपीओ हैं, और अन्य अधिकारियों को जिन विभागों का जिम्मा दिया गया है, वहाँ पोस्टिंग है। सभी अधिकारियों को अभी वर्तमान पद पर ही पदोन्नति दी गई है।
43 आईएएस, 37 आईपीएस, 20 आईएफएस का प्रमोशन 5 आईएएस का एबॉव सुपरटाइम वेतन श्रंखला से सीएस वेतन श्रंखला में प्रमोशन 9 आईएएस का चयन से सुपरटाईम वेतन श्रंखला में प्रमोशन 11 आईएएस का कनिष्ठ से चयन वेतन चयन श्रंखला में प्रमोशन 13 आईएएस का वरिष्ठ से कनिष्ठ प्रशासनिक वेतन श्रंखला में प्रमोशन 5 आईएएस का कनिष्ठ से वरिष्ठ वेतन श्रंखला में प्रमोशन |
4 आईपीएस का महा निरीक्षक से अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस वेतन श्रंखला में प्रमोशन 5 आईपीएस का उप महानिरीक्षक से महा निरीक्षक पुलिस वेतन श्रंखला में प्रमोशन 8 आईपीएस को चयन से उप महानिरीक्षक वेतन श्रंखला में प्रमोशन, जिसमें 1 आईपीएस को प्रोफार्मा प्रमोशन 10 आईपीएस को कनिष्ठ प्रशासनिक से चयन वेतन श्रंखला में प्रमोशन 4 आईपीएस को वरिष्ठ से कनिष्ठ वेतन श्रंखला में प्रमोशन 6 आईपीएस का कनिष्ठ से वरिष्ठ वेतन श्रंखला में प्रमोशन |
4 आईएफएस का वन संरक्षक से मुख्य वन संरक्षक वेतन श्रंखला में प्रमोशन 7 आईएफएस का कनिष्ठ प्रशासनिक से चयन वेतन श्रंखला में प्रमोशन |