Bagru: पानी की मांग को लेकर जनता का जयपुर कूच, समस्या का मांगा समाधान
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1208811

Bagru: पानी की मांग को लेकर जनता का जयपुर कूच, समस्या का मांगा समाधान

विगत डेढ़ दशक से पेयजल की किल्लत झेल रही राजधानी जयपुर से सटी बगरू विधानसभा की आम जनता ने बिसलपुर से पेयजल उपलब्ध कराने की मांग को लेकर पैदल रैली के रूप में जयपुर कूच किया. 

Bagru: पानी की मांग को लेकर जनता का जयपुर कूच, समस्या का मांगा समाधान

Bagru: विगत डेढ़ दशक से पेयजल की किल्लत झेल रही राजधानी जयपुर से सटी बगरू विधानसभा की आम जनता ने बिसलपुर से पेयजल उपलब्ध कराने की मांग को लेकर पैदल रैली के रूप में जयपुर कूच किया. 

रैली सुबह 9 बजे बगरू कस्बे के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय से शुरू हुई. रैली में हजारों की तादात में ग्रामीण महिला पुरुष शामिल हुए, लेकिन कूच कर रहे लोगो का हुजूम जैसे ही हाईवे पुलिया के पास पहुंचा पुलिस ने बेरीकेट्स लगाकर जनता को आगे जाने से रोक दिया. इससे एक बार तो जनता अक्रोशित हो गई और माहौल गर्मा गया. 

भीड़ बेरीकेट्स हटाकर आगे बढ़ने पर आमादा हो गई, लेकिन आंदोलन का नेतृत्व कर रहे जनप्रतिनिधियों ने लोगो से समझाइश की ओर मौके पर मौजूद बगरू एसीपी देवेंद्र सिंह से वार्ता की. 

पुलिस ने आंदोलनकारियों को एक प्रतिनिधि मंडल गठित कर जयपुर जाकर उच्चाधिकारियों से बातचीत करने का प्रस्ताव दिया. हालांकि कुछ लोगों ने इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया और मौके पर ही सक्षम अधिकारियों को बुलाने की मांग रखी.

लंबी जद्दोजहद के बाद पुलिस और आंदोलनकारियो के बीच प्रतिनिधि मंडल को जयपुर भेजने पर सहमति बनी. बाकी लोगों ने वार्ता का नतीजा आने तक मौके पर धरना जारी रखने का निर्णय लिया. एहतियातन मौके पर भारी पुलिस जाप्ता तैनात किया गया. बता दें कि राजधानी से सटी बगरू विधानसभा विगत डेढ़ दशक से पेयजल की किल्लत झेल रही है. 

Reporter- Amit Yadav 

यह भी पढे़ंः राजस्थान की वो घिनौनी कुप्रथा जहां सुहागरात पर सफेद चादर तय करती है, Virginity Test

अपने जिले की खबर देखने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news