video: सिर्फ 28 सेकंड का वीडियो (JDA Bulldozer Action video) देखकर आप समझ सकते हैं कि कैसे करोड़ों की बिल्डिंग पलक झपकते ही ढेर हो गई. सोशल मीडिया पर अब ये वीडियो खूब देखा जा रहा है.आपको बता दें कि आज दूसरे दिन गुर्जर की थड़ी पर बनी 5 मंजिला अवैध इमारत को ध्वस्त कर दिया गया है.
Trending Photos
JDA Bulldozer Action video : जेडीए एक्शन मोडपर है. राजस्थान में पेपर लीक गैंग की नींद को जेडीए का बुलडोजर (JDA Bulldozer Action video) हराम किए हुए है. आज सुबह से गुर्जर की थड़ी पर बनी पांच मंजिला आलीशान बिल्डिंग पर ये बुलडोजर दूसरे दिन भी खूब गरजा. देखें 28 सेकंड का वीडियो जिसमें पलक झपकते ही करोड़ों की लागत से बनी बिल्डिंग ढेक हो गई.
JDA Bulldozer: आज जयपुर में जैसे ही सुबह लोग सो कर उठे तो उन्हें जेडीए का बुलडोजर गरजता हुआ मिला. क्यंकि आज सुबह सात बजे से जेडीए का बुलडोजर एक्शन मोड पर तैयार हो गया था. pic.twitter.com/KOyP05gkcK
— ZEE Rajasthan (@zeerajasthan_) January 21, 2023
मिली जानकारी के अनुसार जयपुर गुर्जर की थड़ी स्थित पांच मंजिला इमारत जमीदोंज होते ही हड़कंप मचा हुआ है. जेडीए प्रशासन का दो दिन से बुलडोजर चल रहा है. 296 वर्जगज पर बनी 5 मंजिला इमारत ध्वस्त हो चुकी है. इस कार्रवाई के बाद जेडीए प्रशासन ने राहत की सांस ली है.
3 साल से जेडीए एनफोर्समेंट विंग के निशाने पर थी, बिल्डिंग पेपरलीक प्रकरण में अधिगम कोचिंग की बिल्डिंग तोड़ने के बाद एक्शन अधिगम के पास एक और अवैध निर्माण कर बनी बिल्डिंग की गई. ध्वस्त करने के लिए ट्रिब्यूनल के आदेश थे. अवैध निर्माण हटाओ, पर बेसमेंट +5 बना लिया. अवैध निर्माण बिना हटाए जेडीए द्वारा लगाई सील खुद खोली गई. आपको बता दें कि 3 साल में शहर में 142 अवैध बिल्डिंग को सील और 76 को ध्वस्त किया गया है.
आपको बता दें कि जयपुर जेडीए प्रवर्तन विंग की दूसरे दिन भी गुर्जर की थड़ी पर कार्रवाई की. सुबह 7:30 बजे से चल रही 5 मंजिला अवैध इमारत को ढहाने की कार्रवाई सुखविहार के आवासीय भूखण्ड संख्या-34 में बनी है, अवैध बिल्डिंग बिल्डिंग बायलॉज का उल्लंघन और जीरो सेटबेक्स पर निर्माण 2 पोकलेन मशीन, 2 जेसीबी,10 लोकंडा, 6 हैमर, 2 गैस कटरों और मजदूरों की सहायता से तोड़फोड़ की गई.