Trending Photos
Jaipur: आईपीएस अधिकरी संजय श्रोत्रिय को राजस्थान लोकसेवा आयोग का अध्यक्ष बनाया गया है. राज्यपाल कलराज मिश्र ने इनके नियुक्ति आदेश जारी कर दिए हैं. क्षोत्रिय 2002 बैच के प्रमोटी आईपीएस अधिकारी हैं. इसके साथ ही अब आरपीएससी को फुलटाइम अध्यक्ष मिल गया है. इससे पहले जसवंत राठी को आरपीएससी अध्यक्ष का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा था.
यह भी पढ़ें: बालिका के साथ अधेड़ की गंदी हरकत को CCTV में देख पहुंची पुलिस को सीएम गहलोत ने दी शाबासी
इससे पहले डीजीपी रहे भूपेंद्र सिंह यादव इस पद पर थे. 1 दिसंबर 2021 को वो रिटयर हो गए. उसके बाद से कार्यवाहक अध्यक्ष ही काम कर रहे थे. पहले मेंबर शिवसिंह राठौड़ को कार्यवाहक अध्यक्ष बनाया गया था. उनका कार्यकाल पूरा होने के बाद 30 जनवरी को मेंबर जसवंत सिंह राठी को कार्यवाहक अध्यक्ष बनाया गया. आरपीएससी में लगातार दूसरी बार पुलिस अफसर को फुलटाइम अध्यक्ष बनाया है. गहलोत के पिछले राज में भी पुलिस अफसर रहे हबीब खान गौरान को आरपीएससी अध्यक्ष बनाया था.
सीएम सिक्योरिटी में रहे
संजय श्रोत्रिय प्रमोटी आईपीएस हैं. आरपीएस के तौर पर उन्होंने पुलिस जॉइन की थी. श्रोत्रिय का अगस्त में रिटायरमेंट था, इससे पहले ही उन्हें आपीएससी में अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया है. संजय श्रोत्रिय जयपुर आईजी से पहले सीएम सिक्योरिटी में आईजी थे. 21 दिसंबर 2018 से लेकर 4 जनवरी 2021 तक वे सीएम सिक्योरिटी में रहे. इससे पहले साल 2015 से 2018 तक वे एसओजी में एसपी रहे. श्रोत्रिय सितंबर 2013 से जनवरी 2014 तक जयपुर में डीसीपी ट्रैफिक के पद पर रह चुके हैं. 5 अगस्त 2013 से 11 सितंबर 2013 तक के लिए जयुपर ग्रामीण के एसपी रह चुके हैं.